Accident During Aarti In Bageshwar Dham: मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम आरती के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. जहां बिहार के भागलपुर से आई महिला दीपक जला रहीं थी, तभी भीड़ के बीच आने से अचानक उनके साड़ी में आग लग गई. किसी तरह आस पास लोगो की मदद से आग बुझाई गई. इसके बाद उन्हें एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया जंहा उनका इलाज चल रहा है, घटना सुबह 10 बजे की आरती की बताई जा रही है.
दरअसल, छतरपुर जिले के गढ़ा में स्थित बागेश्वर धाम में शनिवार सुबह आरती के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. इस दौरान बिहार के भागलपुर से आई 40 वर्षीय महिला संगीता साहू की साड़ी में आरती के दौरान आग लग गई. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. संगीता साहू बिहार के भागलपूर से अपने फैमिली के पांच सदस्यों के साथ आई थी. तभी भीड़ की दौरान उसके साड़ी में आग लग गई.
इलाज जारी
कपड़े और पानी की मदद से लोगों ने आग पर काबू पाया. महिला की हालत गंभीर होने के चलते उसे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल लाया गया. जहां बर्न वार्ड में भर्ती किया गया है. फिलहाल उसका इलाज जारी है.
बागेश्वर धाम दर्शन के लिए आया था परिवार
महिला संगीता साहू के भांजे अनिल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वो अपने परिवार के 5 सदस्यों के साथ शुक्रवार को बागेश्वर धाम दर्शन के लिए आई थे. सभी लोग सुबह की आरती में शामिल हुए. भीड़ के कारण महिला को पता नहीं चला कि कैसे आग लग गई. जैसे ही उन्हें जलन महसूस हुई, वे चिल्लाने लगी.
रिपोर्ट- हरीश गुप्ता, जी मीडिया छतरपुर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!