trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12724354
Home >>Madhya Pradesh - MP

हे प्रभु! अब कौन बचा है? सास-दामाद, समधी-समधिन के बाद अब बुआ-भतीजा भी निकाल लिए बारात...

MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक ऐसी लव स्टोरी सामने आई है, जिसमें बुआ भतीजे के साथ फरार हो गई. बताया जा रहा है कि महिला अपने ससुराल से 2 लाख के जेवर और 50 हजार रुपए कैश ले गई.   

Advertisement
इमेज सोर्स- AI
इमेज सोर्स- AI
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Apr 20, 2025, 05:46 PM IST
Share

Chhatarpur Love Story: रिश्तों की दुनिया अब बदल रही है और इश्क के नाम पर जो किस्से सामने आ रहे हैं, वो हैरान भी करते हैं और सोचने पर मजबूर भी कर रहे हैं. यूपी के अलीगढ़ के सास-दामाद की लव स्टोरी खत्म हो नहीं पाई थी, फिर बदायूं से समधी-समधन का प्यार ने भी खूब शुर्खियां बटोरी. लेकिन अब मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. 

यह मामला नौगांव थाना क्षेत्र का है, जहां तीन छोटी बच्चियों की मां, जिसे गांव में लोग 'चाची जी' के नाम से जानते थे, अपने मायके के भतीजे के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि एक दिन घर छोड़कर वह अपने भतीजे के साथ फरार हो गई. सुबह जब बच्चियां स्कूल जाने के लिए तैयार बैठी थीं, तो उनकी मां घर में कहीं नजर नहीं आई. मां का अचानक गायब होना बच्चों और आसपास के लोगों के लिए बड़ा हैरान करने वाला था.

बुआ-भतीजे की लव स्टोरी
वहीं महिला के पति का कहना है कि उसकी पत्नी बीते छह महीने से अपने मायके में रह रही थी और वहीं से उसका भतीजे आकाश के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था. कुछ दिन पहले वह पत्नी को मायके से ससुराल लेकर आया, लेकिन मौका मिलते ही वह घर से करीब दो लाख के जेवर और पचास हजार रुपये नगद लेकर भतीजे संग फरार हो गई.

प्रेमी की तलाश की जा रही 
बेचारा पति अब तीन बच्चियों की देखभाल के साथ‑साथ पत्नी को तलाशने की कोशिश कर रहा है. उसने थाने में शिकायत देकर बताया कि पत्नी ने पहले बच्चियों को उसके पास छोड़ा और फिर अचानक ये कदम उठा लिया. पुलिस अब फरार महिला और उसके प्रेमी की तलाश में जुट गई है. गांव में लोग इस किस्से को लेकर चटकारे ले रहे हैं. कोई कह रहा है 'इश्क हो तो ऐसा', तो कोई कह रहा है 'अब रिश्तों की कोई मर्यादा नहीं रही'.

रिपोर्ट- हरीश गुप्ता, जी मीडिया, छतरपुर

ये भी पढ़ें- MP News: बच्चों को मिली गर्मी से राहत, 8वीं तक के स्कूलों का बदला समय; देखिए टाइमिंग

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi पर हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}