trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12805602
Home >>Madhya Pradesh - MP

दो लड़की, एक रिश्ता....युवतियों ने आपस में रचाई शादी, विरोध पर घरवालों से कह दी बड़ी बात

MP News-छतरपुर में दो युवतियों ने एक-दूसरे के साथ शादी रचा ली. दोनों ने कोर्ट में शपथ पत्र देकर शादी की है, साथ ही युवतियों ने अपने परिवार के लोगों से भी रिश्ता तोड़ने की बात कही.   

Advertisement
दो लड़की, एक रिश्ता....युवतियों ने आपस में रचाई शादी, विरोध पर घरवालों से कह दी बड़ी बात
Harsh Katare|Updated: Jun 18, 2025, 09:34 AM IST
Share

Chhatarpur Lesbian Marriage-मध्यप्रदेश के छतरपुर में दो युवतियों ने आपस में शादी कर ली. दोनों ने समलैंगिक रिश्ते को स्वीकार करते हुए एक-दूसरे के साथ रहने की सहमति जताई. दोंनों ने मंगलवार को शपथ-पत्र बनाया. युवतियों का कहना है कि अब हमारा परिवार के साथ कोई नाता नहीं है. हम दोनों अब साथ ही रहेंगे. शादी करने वाली युवतियां दो दिन पहले अचानक घर से लापता हो गई थीं.

अचानक लड़कियों के घर से लापता होने पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 

एक-दूसरे से प्यार करती हैं
पूरा मामला जिले के नौगांव तहसील क्षेत्र के एक गांव का है. दोनों युवतियां घर से लापता हो गईं थी. परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराी. जिसके बाद दोनों युवतियों ने पुलिस को बताया कि वे एक-दूसरे से प्यार करती हैं और साथ रहना चाहती हैं. बता दें कि यह छतरपुर में 3 महीने के अंदर दूसरा समलैंगिक शादी का मामला है. 

परिवार से तोड़े संबंध
21 साल की युवती ने अपने शपथपत्र में कहा कि मैं बालिग हूं, शिक्षित हूं और मानसिक रूप से सक्षम हूं. यह रिश्ता मेरी मर्जी से है. मैंने परिवार को नहीं बताया और अब कोई संबंध नहीं रखती. अगर कोई विवाद हुआ तो उसकी जिम्मेदारी मेरी होगी. परिवार के लोग इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे, इसलिए हमने सुरक्षा के लिए कानूनी रास्ता चुना है. 

दो साल पहले कर चुकी हैं शादी
वहीं 24 साल दूसरी ने बताया कि वह 12वीं पास है और दो साल पहले 9 दिसंबर 2023 को दोनों ने मंदिर के पास शादी की थी. तब से दोनों अपने-अपने घर में रह रही थी. उन्होंने कहा कि हम दोनों बालिग हैं. परिवार साथ नहीं रहने दे रहा है, इसलिए कोर्ट में शपथपत्र देकर शादी की है. अब से हम दोनों साथ ही रहेंगे. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}