Lesbian Marriage-कहा जाता है न की प्यार अंधा होता है, जब किसी को प्यार होता है तो इंसान सबकुछ भूल जाता है. अब प्यार की परिभाषा ही बदल गई है, लेकिन अब इस प्यार में लोग एक-दूसरे का जेंडर भी नहीं देख रहे हैं. ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर से सामने आया है, जहां दो लड़कियों को आपस में प्यार हो गया. जब प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी भी रचा ली.
इस शादी की खास बात ये रही कि परिवार ने इन दोनों के इस रिश्ते को दिल से स्वीकार भी किया और रीति-रिवाजों के साथ बहू का स्वागत भी किया.
अचानक लापता हुई सोनम
पूरा मामला छतरपुर जिले के नौगांव के दौरिया गांव का है, जहां की रहने वाली सोनम अचानक 21 मार्च को घर से लापता हो गई. परिजनों ने उसकी गुमशुदमी की रिपोर्ट नौगांव थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई शुरू की और मोबाइल नंबर को ट्रेस किया. सोनम की लोकेशन कानपुर में मिली, जब पुलिस ने संपर्क किया तो उसने खुद थाने में हाजिर होने की बात कही. कुछ दिनों बाद सोनम गांव में मानसी वर्मन के साथ वापस लौटी.
थाने में रचाई शादी
गांव वापस लौटने के बाद सोनम और मानसी ने अपने परिवार से शादी की इच्छा जताई. परिवार के लोगों ने इस अनोखे रिश्ते को स्वीकार कर लिया और दोनों को शादी के लिए एक मंदिर में लेकर गए. लेकिन मंदिर प्रशासन ने समलैंगिक विवाह कराने से इंकार कर दिया. इसके बाद परिवार के लोग सोनम और मानसी को लेकर थाने पहुंचे. वहां दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाकर शादी कर ली. थाने में पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज किए, इसके बाद दोनों घर लौट आईं.
मां ने किया बहू का स्वागत
शादी के बाद जब सोनम और मानसी अपने गांव पहुंची तो परिवार ने पूरे हिंदू रीति-रिवाजों के साथ गृह प्रेवश कराया. सोनम को दूल्हा और मानसी को दुल्हन का दर्जा दिया गया. परिवार ने इस रिश्ते को अपनाया और कहा कि हमारी बेटी जिसे पसंद करती है, उसके साथ रहना चाहती है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है. उसकी खुशी में ही हमारी खुशी है.
शादी को नहीं है मान्यता
बता दें कि रत में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने 17 अक्टूबर, 2023 को ऐसे विवाह को वैध मानने से इनकार कर दिया था. साथ ही कोर्ट ने कहा था कि इस पर कानून बनाने का काम संसद का है. लेकिन इस तरह की शादियों पर कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती है क्योंकि इस पर किसी प्रकार का कानून नहीं है. वहीं इस तरह की शादीयों का कोई कानूनी अधिकार नहीं है.
यह भी पढ़े-सरकारी मीटिंग से नाराज होकर निकले भोपाल सांसद, अफसर ने विधायक और मेयर तक का नहीं उठाया फोन
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!