trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12556617
Home >>Madhya Pradesh - MP

छिंदवाड़ा में BJP नेता ने खुद को मारी गोली, 10 साल तक रहे थे नगर पालिका अध्यक्ष

Chhindwara News: छिंदवाड़ा में बीजेपी नेता ने आत्महत्या कर ली, घटना की जानकारी मिलते ही घर पर समर्थकों की भीड़ लग गई. 

Advertisement
छिंदवाड़ा की खबरें
छिंदवाड़ा की खबरें
Arpit Pandey|Updated: Dec 13, 2024, 02:42 PM IST
Share

छिंदवाड़ा में बीजेपी के नेता और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हई राम रघुवंशी ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी लगते ही शहर के लोग हैरान रह गए. मामला आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट का बताया जा रहा है. कन्हई राम रघुवंशी शहर में बीजेपी के सीनियर नेता माने जाते थे, बताया जा रहा है कि उन्होंने गणेश कॉलोनी स्थित बंगले में दरवाजा बंद कर खुद के शूट कर लिया. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है. 

छिंदवाड़ा पुलिस कर रही जांच 

बताया जा रहा है कि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हई राम रघुवंशी अपने घर में थे, लेकिन अचानक से वह अपनी 15 बोर की राइफल लेकर अंदर गए और खुद को शूट कर लिया. उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था, ऐसे में जैसे ही गोली चलने की आवाज आई तो परिजन उनके कमरे की तरफ भागे, जहां दरवाजा अंदर से बंद था, ऐसे में दरवाजा तोड़कर जब परिजन अंदर पहुंचे तो सब हैरान रह गए, क्योंकि अंदर उनका शव पड़ा था. 

ये भी पढ़ेंः इंदौर में महिला भिखारी की 10 दिन की कमाई देख चौंक गए अधिकारी, बनेगा लाखों का पैकेज

फिलहाल छिंदवाड़ा पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन उन्होंने यह कदम क्यों उठाया इसके लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा रहा है, वहीं मामले की जानकारी जैसे ही शहर में लोगों और उनके समर्थकों को लगी तो उनके घर पर भीड़ लगने लगी. बीजेपी के कई नेता भी उनके घर पर पहुंचे हैं. 

10 साल रहे नगर पालिका अध्यक्ष 

कन्हईराम रघुवंशी बीजेपी के सीनियर नेता रहे हैं, वह 10 साल तक नगर पालिका के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, बीजेपी में उन्हें विधानसभा अध्यक्ष भाजपा के सीनियर नेता नरेंद्र सिंह तोमर का करीबी माना जाता है. जिले में उनकी छवि निर्विवाद मानी जाती थी. जबकि वह कार्यकर्ताओं के लिए भी सहज उपलब्ध रहते थे. 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें छिंदवाड़ा जिले का जिला संयोजक भी बनाया था. फिलहाल पुलिस उनकी आत्महत्या के मामले में हर एंगल से जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ेंः ग्वालियर में 88 साल की मां को दो सगे बेटों ने मारा, बुढ़ापे में नहीं करना चाहते थे देखभाल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}