trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12795035
Home >>Madhya Pradesh - MP

यह कौन सा संस्कार है? MP में भाजपा नेता का एक और वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर हो रही किरकिरी

BJP Leader Viral Video: छिंदवाड़ा के सांसद बंटी साहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें भाजपा के कुछ कार्यकर्ता उनके पैर पखारते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jun 10, 2025, 06:59 PM IST
Share

BJP Leader Viral Video: हाल के दिनों में मध्य प्रदेश में बीजेपी नेताओं की हरकतों का वीडियो वायरल होने के बाद से लगातार किरकिरी हो रही है. मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया को लेकर दिए विवादित बयान और मंदसौर के भाजपा नेता के कारनामे के चलते देश भर में खूब बवाल हुआ. अभी यह मामला शांत नहीं हुआ है कि ताजा वीडियो छिंदवाड़ा के सांसद का वायरल हो रहा है. जिसमें वो मंडल अध्यक्षों से पैर धुलवाते नजर आ रहे हैं. हालांकि, वो किसी विशेष पूजा पाठ के लिए पैर धुलवाएं हैं या ऐसे यह हम नहीं बता सकते हैं. लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस ने सवाल करना शुरू कर दिया है. 

जानिए पूरा मामला
दरअसल, छिंदवाड़ा के बीजेपी सांसद बंटी साहू का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो कुर्सी पर बैठे हुए हैं और उनके कार्यकर्ता पैर पखारते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने अपने X अकाउंट पर शेयर किया. जिसमें उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग कर लिखा, जी बताएंगे यह कौन से संस्कार हैं? उन्होंने आगे लिखा, भाजपा वाले अब खुद को डायरेक्ट भगवान समझ रहे हैं. छिंदवाड़ा से बीजेपी सांसद जनता से अपने पांव पखारने का काम करा रहे हैं. भाजपा में अब जनसेवक नहीं, जनता को गुलाम समझने वाले नेताओं की भरमार है.

स्वागत का तरीका
बता दें कि कांग्रेस नेता पीयूष बबेले द्वारा इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद से लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग इसे भाजाप की भक्ति राजनीति कह रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इस वीडियो के समर्थन में हैं. भाजपा समर्थकों ने इसे कार्यकर्ताओं का स्वागत सम्मान करने का तरीका बताया.

जानिए कब और कहां का है वीडियो
बता दें कि जिस वीडियो को कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. वह वायरल वीडियो 3 जून का बताया जा रहा है. इस दिन छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू जिले के जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र में 54 किमी की पदयात्रा पर थे. पदयात्रा के दूसरे दिन उनकी यात्रा नवेगांव के तालखमरा पुहंची थी. इसी दौरान पगार के मंडल अध्यक्ष सोनू यादव और उनके साथियों ने मिलकर भाजपा नेता का पैर पखारे थे. 

जानिए क्या बोले मंडल अध्यक्ष
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सांसद का पाव पखारने वाले भाजपा के मंडल अध्यक्ष सोनू यादव ने सफाई भी दे दी है. उन्होंने कहा, देश में पहली बार कोई सांसद इतने किलोमीटर पदयात्रा कर जनता के बीच पहुंचा. मैं उनका सम्मान करना चाहता था, इसलिए मैंने पैर पखारे. सांसद जी ने मना भी किया, लेकिन मैंने जिद की. हमारे यहां मेहमानों के पैर पखारने की परंपरा है. कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा, इसलिए ऐसे वीडियो पर राजनीति कर रही है.

सोर्स- दैनिक भास्कर

ये भी पढ़ें- MP की इस तहसील को बनाया जाएगा जिला! सरकार ने राजस्व विभाग से मांगी डिटेल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}