Sadhvi Reena Raghuvanshi: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में साध्वी रीना रघुवंशी को 90 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए एकत्रित चंदे की राशि गुरु महंत कनक बिहारी दास के बैंक खाते से मोबाइल नंबर लिंक करके निकाली थी. इस धोखाधड़ी में उनके भाई भी शामिल थे. गिरफ्तारी से बचने के लिए रीना ने बार-बार कानूनी दांवपेंच अपनाए. लेकिन इस बार पुलिस ने उन्हें नर्मदापुरम के चांदपुर गांव स्थित भैरवनाथ मंदिर से पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें: MP News: 26 करोड़ की लागत और मुंबई जैसा रेंट, भोपाल में खुल रहा पहला आलीशान वृद्धाश्रम
Sadhvi Reena Raghuvanshi गिरफ्तार
दरअसल, साध्वी रीना रघुवंशी उर्फ लक्ष्मीदास को चौरई पुलिस ने 90 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. यह रकम राम मंदिर निर्माण के लिए एकत्रित की गई थी, जिसे रीना ने अपने भाई हर्ष के साथ मिलकर गुरु कनकबिहारी बाबा के बैंक खाते से धोखाधड़ी करके निकाल लिया था. रीना बार-बार पुलिस को चकमा दे रही थी और अग्रिम जमानत लेने के बाद फरार हो गई थी, लेकिन अब पुलिस ने उसे नर्मदापुरम के एक मंदिर से गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: कमलनाथ ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, क्या छिंदवाड़ा-पांढुर्णा को मिलेगी बड़ी सौगात ?
जानिए पूरा मामला
यह मामला चौरई क्षेत्र स्थित कनकधाम नोनी बर्रा का है. आरोप है कि साध्वी रीना रघुवंशी ने बड़ी चालाकी से अपना मोबाइल नंबर अपने गुरु महंत कनक बिहारी दास के बैंक खाते से लिंक करवा लिया था. राम मंदिर निर्माण के लिए मिली दान की राशि इसी खाते में जमा कराई गई थी. रीना ने अपने भाई हर्ष के साथ मिलकर पूरे 90 लाख रुपए का गबन कर लिया. जब यह धोखाधड़ी सामने आई तो रीना ने अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की और कोर्ट से कहा कि वह यह रकम लौटा देगी. इसी आधार पर हाईकोर्ट ने उसे अस्थायी राहत दी थी. लेकिन तय समय पर रकम लौटाने की बजाय वह फरार हो गई थी. पुलिस ने जब फिर से उस पकड़ने की कोशिश की तो उसने फिर अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की, जिसे इस बार हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि वह नर्मदापुरम जिले के चांदपुर गांव स्थित भैरवनाथ मंदिर में छिपी है, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. (सोर्स- नई दुनिया)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!