trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12632574
Home >>Madhya Pradesh - MP

जिन्हें दिव्यांग समझ सालों से इग्नोर करते थे लोग वो निकले MP के शातिर चोर, जानिए कैसे पकड़े गए

Damoh News: दमोह शहर में पुलिस दो ऐसे चोरों को पकड़ा है जो दिव्यांग होने का नाटक करते और इसी के आधार पर चोरी करते थे. 

Advertisement
दमोह की खबरें
दमोह की खबरें
Arpit Pandey|Updated: Feb 05, 2025, 02:08 PM IST
Share

MP News: मध्य प्रदेश के दमोह से एक अजीब मामला सामने आया है, जहां दो ऐसे चोर पकड़े गए हैं जो सालों से दिव्यांग बनने का नाटक कर रहे थे. एक्टिंग इतनी तगड़ी थी कि यहां के लोग दोनों को दिव्यांग ही समझते थे, लेकिन यह शातिराना चोर चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके थे, बाद में जब पुलिस ने को इन पर शक हुआ तो पुलिस ने दोनों पकड़ा तब कही जाकर इस बात का खुलासा हुआ कि वह दिव्यांग नहीं हैं. 

पुलिस ने बताया कि दोनों केवल आंशिक रूप से दिव्यांग है, यानि उन्हें हल्का धुंधला दिखता है, लेकिन नजर सबकुछ आता था, लेकिन वह इस तरह से घूमते थे जैसे पूरी तरह से दिव्यांग हो. लेकिन जब लोगों को पता चला कि दोनों पूरे दिव्यांग नहीं हैं तो सबके पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि वह कई चोरियां इलाके में कर चुके थे. 

दमोह के गैसाबाद का मामला 

मामला दमोह जिले के गैसाबाद थानां क्षेत्र का बताया जा रहा है, यहां हिनोता गांव में चोरी की एक घटना हुई तो लोगों में आक्रोश फैल गया, पुलिस के लिए भी यह चोरी चैलेंज बन गई थी, क्योंकि कोई सुराग नहीं मिल रहा था, लिहाजा पुलिस ने तफ्तीशी तेज कर दी और काफी जांच पड़ताल के बाद गैसाबाद पुलिस ने गांव के ही दो युवकों को हिरासत में लिया, दोनों दिव्यांग थे, लिहाजा गांव के कुछ लोग आक्रोशित भी हो गए, क्योंकि उनका कहना था कि दिव्यांग लोग क्या चोरी करेंगे. लेकिन पुलिस को जो जानकारी मिली उसके मुताबिक पुलिस काम कर रही थी. 

ये भी पढ़ेंः जनसुनवाई में पहुंची कैंसर पीड़ित बुजुर्ग महिला, बोली- बेटे-बहू से बचा लीजिए

पूछताछ में हुआ खुलासा 

पुलिस ने गांव के लोगों की एक नहीं सुनी और दोनों को हिरासत में ले लिया. दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने सबकुछ उगल दिया, उन्होंने बताया कि वह दिव्यांग नहीं है और उन्हें दिखाई देता है, लेकिन वह दिव्यांग होने का नाटक करके जगह-जगह घूम कर रेकी करते थे और पता लगाते थे कि कहां चोरी हो सकती है, कौन बाहर गया है, कौन सा घर सूना है और किस दुकान में क्या-क्या रखा होता है. फिर इनका एक तीसरा साथी इनके साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देता था. 

गांव के लोग रह गए हैरान 

इसके बाद भी पुलिस ने मामले को और पुख्ता करने के लिए दोनों के दिव्यांग होने की जांच कराई तो सबकुछ दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. क्योंकि जांज में पाया गया कि दोनों मामूली रूप से दिव्यांग हैं, लेकिन उन्हें दिखाई सबकुछ देता है. लेकिन वह  लोगों की सहानुभूति का हिस्सा बनते थे, वहीं जब पुलिस ने गांव के लोगों को इनके बारे में बताया तो ग्रामीण भी हकीकत सुनकर हैरान रह गए. क्योंकि जिनके लिए वह विरोध कर रहे थे वह सचमुच चोर थे. तीनों ने हिनोता गांव में की चोरी की घटना को भी कबूल कर लिया है. लेकिन पुलिस अभी पूछताछ में जुटी है क्योंकि और भी चोरियों का खुलासा हो सकता है. 

ये भी पढ़ेंः गजब कर दिया, प्रेगनेंट महिला की डिलीवरी नहीं हुई, बच्चा पैदा हो गया, कैसे हुआ ?

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}