trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12671997
Home >>Madhya Pradesh - MP

छत्तीसगढ़ से नक्सली भाग आते हैं मध्य प्रदेश, MP में अलर्ट पर फोर्स, CM मोहन बोले-हर 15 दिन में होगी समीक्षा

CM Mohan Yadav: नक्सलवाद को लेकर मध्य प्रदेश में मोहन सरकार भी अलर्ट पर है, सीएम मोहन यादव ने निर्देश दिए हैं कि हर 15 दिन में नक्सलवाद की समीक्षा होगी.

Advertisement
सीएम मोहन यादव ने की नक्सलवाद की समीक्षा
सीएम मोहन यादव ने की नक्सलवाद की समीक्षा
Arpit Pandey|Updated: Mar 07, 2025, 11:32 AM IST
Share

MP News: नक्सलवाद को लेकर छत्तीसगढ़ में तेजी से एक्शन लिया जा रहा है. पिछले एक साल के दौरान छत्तीसगढ़ में कई बड़े नक्सलियों का मार गिराया गया है. ऐसे में जब छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का एक्शन बढ़ता है तो अक्सर नक्सली मध्य प्रदेश से सटे जिलों का रुख करते हैं. एमपी के बालाघाट, डिंडौरी और मंडला नक्सल प्रभावित जिलों में आते हैं. पिछले कुछ दिनों में एमपी पुलिस ने यहां बड़ी कार्रवाई करते हुए चार नक्सलियों को मार गिराया था, जिसके बाद से ही यहां फोर्स अलर्ट पर रहती है. वहीं गुरुवार को सीएम मोहन यादव ने भी पुलिस के सीनियर अधिकारियों के साथ नक्सलवाद को लेकर मीटिंग की है, उन्होंने स्पष्ट दिशा निर्देश दिए हैं कि मध्य प्रदेश में हर 15 दिन में नक्सलवाद की समीक्षा बैठक होगी और किसी भी कीमत पर एमपी में नक्सलवाद के पैर नहीं जमने दिए जाएंगे. 

2026 तक नक्सलवाद के खात्में का प्लान 

सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों की लगातार समीक्षाकी जाए और नक्सल गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाए. क्योंकि पूरे देश में नक्सलवाद के उन्मूलन का अभियान केंद्र सरकारी की तरफ से चलाया जा रहा है, जिसमें मध्य प्रदेश भी शामिल है, ऐसे में नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस लगातार कठोरतम कार्रवाई करे और किसी भी कीमत पर आगे न बढ़ने दिया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा पीएम मोदी ने साल 2026 तक नक्सलियों का पूरी तरह से खात्मा करने का प्लान बनाया है, जिसमें मध्य प्रदेश की भूमिका भी सक्रिए रहेगी. हमारी पुलिस और सुरक्षाबलों ने शानदार काम किया है और यह हमें जारी रखना है. 

ये भी पढ़ेंः CM मोहन की सुरक्षा होगी और हाई, 3 नए DSP तैनात, कोटा हुआ पूरा

बालाघाट में मारे गए थे चार नक्सली 

बता दें कि हाल ही में नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में चार नक्सलियों को मार गिराने में पुलिस को सफलता मिली थी, जिस पर सीएम मोहन यादव ने बालाघाट के पुलिस अधिकारियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी पुलिस ने जब्त किया है. छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे वन क्षेत्र में पुलिस की नक्सल विरोधी हॉक फोर्स की यह कार्रवाई बहुत अच्छी है. सीएम मोहन यादव ने हर 15 दिन में नक्सलवाद की समीक्षा करने की बात कही है. 

मध्य प्रदेश में भी पुलिस एक्शन में है

दरअसल, मध्य प्रदेश का बालाघाट जिला महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा हुआ है, जहां अब सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों के खात्में में जुटे हैं. छत्तीसगढ़ में लगातार एक्शन हो रहा है, ऐसे में नक्सली सुरक्षित रहने के लिए महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सीमा की तरफ आते हैं, लेकिन यहां भी सुरक्षाबलों के अलर्ट होने से नक्सलियों को भागने का कोई रास्ता नहीं मिल रहा है. ऐसे में पुलिस तेजी से एक्शन में जुटी है. 

ये भी पढ़ेंः  नलखेड़ा मंदिर पहुंचे दिल्ली के डिप्टी CM प्रवेश वर्मा, नेताओं की लिए खास है यह जगह

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}