trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12852627
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP News: सीएम मोहन यादव का बड़ा एक्शन, सिया विवाद में दो IAS अधिकारियों को हटाया

Madhya Pradesh News: सिया संबंधी विवाद में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सख्त कदम उठाते हुए दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को हटा दिया है. जानिए किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी.

Advertisement
MP News: सीएम मोहन यादव का बड़ा एक्शन, सिया विवाद में दो IAS अधिकारियों को हटाया
Ranjana Kahar|Updated: Jul 23, 2025, 11:24 PM IST
Share

CM Mohan Yadav News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सिया विवाद को लेकर सख्त कदम उठाया है. उन्होंने दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों डॉ.नवनीत मोहन कोठारी और उमा माहेश्वरी को हटा दिया है. इस बड़े फेरबदल के तहत चंद्रमौली शुक्ला को मुख्यमंत्री का अपर सचिव नियुक्त किया गया है. जबकि अशोक वर्णवाल को अपर मुख्य सचिव पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें कि सीएम ने यह फैसला सिया कार्यालय पर ताला लगाने की घटना के बाद लिया है.

यह भी पढ़ें: Gwalior News: एमपी में हुआ कमाल! चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी, महिला ने दिया बच्चे को जन्म

 

सिया विवाद में दो IAS अधिकारियों को हटाया
दरअसल, सिया संबंधी विवाद में दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों डॉ.नवनीत मोहन कोठारी और उमा माहेश्वरी को हटा दिया गया है. इस फेरबदल में चंद्रमौली शुक्ला को मुख्यमंत्री का अपर सचिव, अशोक वर्णवाल को पर्यावरण विभाग का अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. साथ ही, दीपक आर्य को पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

यह भी पढ़ें: MP News: मंत्री विजय शाह पर नया संकट! सुप्रीम कोर्ट में फिर लगी याचिका, पद से हटाने की मांग

 

देखें किसे कहां मिली जिम्मेदारी
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा बुधवार को जारी आदेश के अनुसार, डॉ.कोठारी को राज्यपाल का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है. वहीं, अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता को  कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें राजभवन से हटाकर ये जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उमा माहेश्वरी को एपीसीओ की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है. अब वे केवल ओएसडी सह संचालक, भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी विभाग का कार्यभार संभालेंगी.

रिपोर्ट- अनिल नागर

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

 

 

Read More
{}{}