trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12514412
Home >>Madhya Pradesh - MP

CM मोहन ने खोला MBBS की पढ़ाई छोड़ने का राज, ऐसा नहीं होता तो करते मरीजों का इलाज

Children Day: सीएम मोहन यादव ने अपने करियर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. दरअसल, वह डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन उन्होंने इसे बीच में ही छोड़ दिया था.

Advertisement
सीएम मोहन यादव ने खोला MBBS छोड़ने का राज
सीएम मोहन यादव ने खोला MBBS छोड़ने का राज
Arpit Pandey|Updated: Nov 14, 2024, 03:46 PM IST
Share

CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव कोटा के दौरे पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है. जिसे सुन बच्चे भी हैरान रह गए. दरअसल, राजस्थान के कोटा में एलन कोचिंग सेंटर में स्टूडेंट्स के साथ बातचीत करते हुए बताया कि वे डॉक्टर बनना चाहते थे, लेकिन उन्हें MBBS की पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी थी. हालांकि बाद में सीएम मोहन यादव ने पीएचडी पूरी की थी, जिसके चलते उन्हें डॉक्टर की उपाधि मिली हुई है. 

सीएम मोहन ने इसलिए छोड़ी  MBBS की पढ़ाई

कोचिंग स्टूडेंट्स के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी जिंदगी के एक राज के बारे बताया, उन्होंने बताया कि मैंने समाज सेवा के लिए डॉक्टरी (एमबीबीएस) छोड़ दी थी. उन्होंने यह भी बताया कि हमारे टाइम में पीएमटी होती थी, जिसमें सन 1982 में मेरा सिलेक्शन मेडिकल कॉलेज के लिए हो गया था, लेकिन मैंने अपना लक्ष्य समाज सेवा पर निर्धारित कर लिया था, इसलिए मेडिकल में एंट्री न लेते हुए, मैंने बीएससी की थी. यहां मैं यूनिवर्सिटी का प्रेसिडेंट रहते हुए राजनीति में सक्रिय रह सका और समाज सेवा का लक्ष्य भी प्राप्त कर सका. छात्र राजनीति से ही सीएम मोहन सियासत के क्षेत्र में आगे बढ़ते गए. 

ये भी पढ़ेंः CM मोहन से अचानक मिले पूर्व गृहमंत्री, सियासी हलकों में हो रही इस मुलाकात की चर्चा 

सीएम मोहन ने स्टूडेंट्स को दिए टिप्स 

कोटा में कोचिंग सेंटर में स्टूडेंट को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कई जरूरी टिप्स भी दिए, उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए तीन मूल मंत्र होते हैं, जिसे हर बच्चे को अपनी लाइफ में करना चाहिए, पहला टिप पर्याप्त नींद लें, दूसरा नियमित रूप से व्यायाम करें और तीसरा प्राणायाम योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं. इसे आप सभी को अपने लक्ष को प्राप्त करने में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि अपने लक्ष्य पर शुरू से ही ध्यान लगाकर रखने की भी जरूरत बताई.

सीएम मोहन ने आगे कहा कि स्टूडेंट्स को अपना जुनून हमेशा बनाकर रखना चाहिए और कभी भी अपना कोनफिडेंस नहीं गिरना देना चाहिए. आपकी विलपॉवर जितनी पक्की होगी, आपको अपना लक्ष्य उतना ही आसान लगेगा. साथ ही एलन कोचिंग सेंटर के स्टूडेंट्स ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गजहार पहनाकर स्वागत किया.

ये भी पढ़ेंः MP उपचुनाव: वोटिंग के बाद जीतू पटवारी का दावा, विजयपुर में 100% जीत होगी, बुधनी में...

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}