trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12140214
Home >>Madhya Pradesh - MP

Mohan Cabinet in Ayodhya: कभी कारसेवा करने अयोध्या गए थे CM मोहन के मंत्री, अब करेंगे रामलला के दर्शन

Minister Karan Singh Verma: सीएम मोहन यादव आज अपने मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे. उनके दर्शन से पहले मंत्री करण सिंह वर्मा ने कारसेवा का किस्सा बताया. 

Advertisement
अयोध्या में मोहन सरकार
अयोध्या में मोहन सरकार
Zee Media Bureau|Updated: Mar 04, 2024, 12:27 PM IST
Share

MP Politics: आज पूरी मोहन सरकार भगवान श्रीराम के दरबार में होगी. सीएम मोहन यादव अपने मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या में भगवान श्रीरामलला के दर्शन करेंगे. जिससे सभी मंत्री उत्साहित नजर आ रहे हैं. अयोध्या रवाना होने से पहले मोहन सरकार में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा भी खुश नजर आए. उन्होंने बताया कि वह कभी अयोध्या में कारसेवा करने गए थे, जबकि अब अयोध्या में भगवान श्रीरामलला के दर्शन करने जा रहे हैं. 

मंत्री ने सुनाया कारसेवा का किस्सा

दरअसल, अयोध्या रवाना होने से पहले मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा 'आज अयोध्या जाने पर गर्व हो रहा है, क्योंकि कभी मैं कारसेवा करने के लिए अयोध्या गया था, उस दौरान मेरे अगल-बगल बैठे तो साथी कारसेवा में मारे गए थे, मेरा भी एक्सीडेंट हो गया था. लेकिन भगवान श्रीराम की कृपा से मैं बच गया था. लेकिन आज इस बात की खुशी है कि मैं श्रीरामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या जा रहा हूं.' 

मध्य प्रदेश की खुशहाली की कामना करूंगा

मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीरामलला के दर्शन करके मध्य प्रदेश की खुशहाली की कामना करूंगा. भगवान से प्रार्थना करूंगा कि सभी लोग खुश रहे और प्रदेश तरक्की की तरफ बढ़ता रहे है.' बता दें कि मंत्री करणसिंह वर्मा सीहोर जिले की इच्छावर विधानसभा सीट से विधायक हैं. अयोध्या में जब कारसेवा हुई थी उसमें वह भी शामिल थे. ऐसे में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनने के बाद वह पहली बार अयोध्या जा रहे हैं. जिससे मंत्री करण सिंह वर्मा उत्साहित नजर आए. 

वहीं अयोध्या जाने से पहले सीएम मोहन यादव ने भी ट्वीट करके लिखा 'जय श्री राम. आज अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ परम पावन पुण्य धरा अयोध्या धाम पहुंचकर प्रभु श्री राम जी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा. मध्य प्रदेश के समस्त नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि, कल्याण की प्रार्थना लेकर हम सभी प्रभु श्री राम जी के उस भव्य-दिव्य मंदिर में नतमस्तक होंगे, जो भारत के वैभवशाली इतिहास और सांस्कृतिक पुनर्स्थापना का ओजस्वी प्रतीक बन चुका है.' बता दें कि सीएम मोहन यादव अपने मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे. इस दौरान सभी मंत्रियों की पत्नियां भी साथ रहेगी, जबकि कुछ विधायक भी अयोध्या जाएंगे. 

भोपाल से आकाश द्विवेदी की रिपोर्ट 

ये भी देखें: Video: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया डांस, राधे-राधे बजते ही थिरक उठे बागेश्वर बाबा

Read More
{}{}