Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश में 12वीं के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. आज 4 जुलाई को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव मेधावी छात्रों के लिए लैपटॉप खरीदने की राशि जारी करेंगे. इस योजना के तहत 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले 94,234 विद्यार्थियों के बैंक खातों में सीधे ₹25-25 हजार की राशि ट्रांसफर की जाएगी, जिस पर कुल ₹235 करोड़ 58 लाख 50 हजार खर्च किए जा रहे हैं. सीएम मोहन भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में लैपटॉप के लिए राशि जारी करेंगे. कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और जनजातीय कार्य मंत्री डॉ.विजय शाह भी शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: MP Top News Today 4 july: मध्य प्रदेश में आज क्या क्या है खास, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
सीएम मोहन आज जारी करेंगे लैपटॉप के लिए राशि
दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत मुख्यमंत्री मोहन यादव 4 जुलाई को 94,234 विद्यार्थियों के बैंक खातों में लैपटॉप खरीदने के लिए 25-25 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे. यह लाभ उन विद्यार्थियों को मिलेगा, जिन्होंने एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 75 फीसदी या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं. अब तक इस योजना का लाभ 4.32 लाख विद्यार्थियों को मिल चुका है और करीब 1080 करोड़ रुपए वितरित किए जा चुके हैं.
किन छात्रों को लाभ मिलेगा?
इस योजना का लाभ केवल उन्हीं विद्यार्थियों को मिलेगा, जिन्होंने मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं. सीबीएसई या किसी अन्य बोर्ड से परीक्षा देने वाले विद्यार्थी इसके लिए पात्र नहीं होंगे. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले कुल 94,234 विद्यार्थियों को यह लाभ प्रदान किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: MP में लॉटरी से दिए जाएंगे 1500 प्लॉट, IDA कर रहा 2 नई टाउनशिप बसाने की तैयारी
पिछले साल इतने छात्रों को मिला था पैसा
बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले साल 2023-24 में 89 हजार 710 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को इसका लाभ मिला था. बैंक खातों में 224 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की गई थी. (सोर्स- एमपी ब्रेकिंग न्यूज़)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!