MP Sambal Yojana News: मध्य प्रदेश के श्रमिकों के लिए बड़ी खबर है. सीएम डॉ.मोहन यादव शुक्रवार 13 जून को जबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री मजदूर परिवारों के खातों में संबल योजना की राशि ट्रांसफर करेंगे. 150 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी. बता दें कि इस कार्यक्रम में उनके साथ कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे. संबल योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लाखों मजदूरों के लिए बेहद महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा योजना है.
यह भी पढ़ें: Pachmarhi BJP Training Camp: पचमढ़ी में सभी विधायकों-सांसदों की लगेगी क्लास! बीजेपी के चाणक्य देंगे 'गुरमंत्र'
CM मोहन यादव ट्रांसफर करेंगे राशि
दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव शुक्रवार को संबल योजना के तहत 150 करोड़ रुपये की सहायता राशि का सिंगल क्लिक पर ट्रांसफर करेंगे. यह कार्यक्रम जबलपुर के बरगी में आयोजित किया जाएगा. संबल योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लाखों श्रमिकों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा योजना है. इस योजना की शुरुआत से अब तक 1 करोड़ 76 लाख श्रमिकों का पंजीयन हो चुका है. योजना के तहत प्रसूति सहायता के रूप में महिला श्रमिक को 16 हजार रुपये दिए जाते हैं, साथ ही श्रमिकों के बच्चों की पूरी पढ़ाई की फीस भी राज्य सरकार भरती है.
यह भी पढ़ें: MP Top News Today 12 June: मध्य प्रदेश में आज क्या क्या है खास, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
क्या है संबल योजना?
संबल योजना एक महत्वाकांक्षी सामाजिक सुरक्षा योजना है, जो असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों और उनके परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है. इस योजना के अंतर्गत: आकस्मिक मृत्यु होने पर ₹4 लाख तथा सामान्य मृत्यु होने पर ₹2 लाख की अनुग्रह सहायता दी जाती है. स्थायी विकलांगता पर सहायता राशि ₹2 लाख तथा आंशिक स्थायी विकलांगता पर ₹1 लाख निर्धारित है. अंत्येष्टि सहायता के रूप में ₹5,000 दिए जाते हैं. प्रसूति सहायता के लिए महिला श्रमिकों को ₹16,000 की वित्तीय सहायता दी जाती है. जबकि शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत श्रमिकों के बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए फीस राज्य सरकार द्वारा वहन की जाती है.
रिपोर्ट- ZEEMPCG असाइनमेंट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!