trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12650392
Home >>Madhya Pradesh - MP

कांग्रेस विधायक की गाड़ी का एक्सीडेंट, पीछे से वाहन ने जोरदार टक्कर मारी

Madhya Pradesh News: धार जिले की सरदारपुर विधानसभा से कांग्रेस के विधायक प्रताप ग्रेवाल की गाड़ी का सोमवार शाम एक्सीडेंट हो गया. धार शहर के त्रिमूर्ति नगर चौराहे पर विधायक प्रताप ग्रेवाल के वाहन को पीछे से एक वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मार दी.

Advertisement
कांग्रेस विधायक की गाड़ी का एक्सीडेंट, पीछे से वाहन ने जोरदार टक्कर मारी
Mahendra Bhargava|Updated: Feb 17, 2025, 11:26 PM IST
Share

MP News: धार जिले की सरदारपुर विधानसभा से कांग्रेस के विधायक प्रताप ग्रेवाल की गाड़ी का सोमवार शाम एक्सीडेंट हो गया. धार शहर के त्रिमूर्ति नगर चौराहे पर विधायक प्रताप ग्रेवाल के वाहन को पीछे से एक वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में विधायक प्रताप ग्रेवाल का वाहन क्षतिग्रस्त हुआ. हालांकि वाहन में बैठे विधायक प्रताप ग्रेवाल सहित किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई. विधायक प्रताप ग्रेवाल की भाभी का देहांत हुआ जिसकी जानकारी लगने पर वह धार पहुंचे थे. कल उनकी भाभी की अंत्योष्टि होंगी.

Read More
{}{}