Dhar News hindi: मध्य प्रदेश के धार जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां धामनोद थाना अंतर्गत आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर नर्मदा नदी की पुलिया से मारुती कार से भरा कंटेंनर गिर गया. जिसके बाद से ब्रिज पर यातायात को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. कारों से भरे कंटेनर के पलटने की वजह तेज आंधी तूफान बताया जा रहा है.
संतुलन बिगड़ने से हुए आदसा
दरअसल, मंगलवार शाम चली तेज हवा आंधी और तूफान के चलते कई पड़े धराशाई हो गए. वहीं इस दौरान मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित संजय सेतु पुल से एक मारुति से भरा कंटेनर नर्मदा नदी में नीचे गिर गया. बताया जा रहा है कि हवा आंधी और तूफान इतना तेज था कि कंटेनर का संतुलन बिगड़ा और अनियंत्रित होकर संजय सेतु पुल के नीचे गिर गया बताया जा रहा है कि कंटेनर में मारुतिया भरी हुई थी और नीमरानी की ओर जा रहा था इसी दौरान तेज हवा आंधी और तूफान के बीच कंटेनर चालक ने अपना संतुलन खोयाऔर पुल के नीचे नर्मदा नदी में जा गिरा.
घटना में चालक को चोटें आई हैं. जिसे कंटेनर से निकालकर धामनोद अस्पताल भेजा गया है. मौके पर पुलिस भी पहुंची है.टीआई धामनोद संतोष दूधी ने बताया मारुति से भरा हुआ कंटेनर अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गया. जिसमें चालक घायल हुआ है. जिसे बेहोशी की स्थिति में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिहलाहल इस पुल पर यातायात को पूरी तरह रोक दिया गया है. यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर डाइवर्ट किया गया है. प्रशासन द्वारा मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं
रिपोर्ट- कमल सोलंकी, जी मीडिया धार
ये भी पढ़ें- MP की इस तहसील को बनाया जाएगा जिला! सरकार ने राजस्व विभाग से मांगी डिटेल
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!