trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12496248
Home >>Madhya Pradesh - MP

दिवाली पर डिंडौरी में ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी, पिता समेत 2 बेटों की हत्या, ये थी वजह

MP Crime News: डिंडौरी के लालपुर गांव में जमीन विवाद के चलते एक ही परिवार के तीन सदस्यों की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई. घटना के वक्त पिता और उसके तीन बेटे खेत में काम कर रहे थे.

Advertisement
दिवाली पर डिंडौरी में ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी, पिता समेत 2 बेटों की हत्या, ये थी वजह
Ranjana Kahar|Updated: Nov 01, 2024, 07:42 AM IST
Share

Dindori Crime News: मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के गाड़ासरई में  चन्दना ग्राम पंचायत के लालपुर गांव में जमीनी विवाद के चलते खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें तीन लोगों की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई. घटना के वक्त पिता अपने बेटों के साथ धान काटने गए थे, तभी दूसरे पक्ष ने उन पर हमला कर दिया. दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़ें: MP-Chhattisgarh News LIVE: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस आज, नवंबर से एमपी में बढ़ेगी ठंड, पढ़िए लाइव खबरें

जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालपुर गांव में दो परिवारों के बीच सालों से जमीन विवाद चल रहा था. दिवाली के दिन एक पक्ष धान काटने खेत में पहुंचा था. तभी दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: एमपी में दीपावली की रौनक; इस मंदिर में लगता है अनोखा भोग, पूरी होती है मन्नतें!

ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी
बता दें कि गांव में तिहरे हत्याकांड की वारदात से सनसनी फैल गई. धारदार हथियार से हमला कर तीन लोगों की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि पिता अपने बेटों के साथ खेत में काम कर रहा था, इसी दौरान गांव के कुछ लोगों से जमीनी विवाद हुआ और देखते ही देखते तीन लोगों की हत्या कर दी गई. पुलिस अधीक्षकगाड़ासरई थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं. जानकारों के अनुसार पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Read More
{}{}