trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12623182
Home >>Madhya Pradesh - MP

दमोह में धर्मान्तरण का बड़ा खेल! क्रिश्चियन कालोनी के मकान में मिले 1 दर्जन नाबालिग बच्चे; जानिए मामला

Damoh Conversion News: दमोह से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां क्रिश्चियन कॉलोनी के एक मकान में रह रहे 12 नाबालिग बच्चों को पुलिस ने बरामद किया है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि इन बच्चों को किश्चियनटी की शिक्षा दी जा रही थी.

Advertisement
दमोह में धर्मान्तरण का बड़ा खेल! क्रिश्चियन कालोनी के मकान में मिले 1 दर्जन नाबालिग बच्चे; जानिए मामला
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jan 30, 2025, 08:31 AM IST
Share

MP News: एमपी के दमोह से बड़ी खबर है. जहां बीती पूरी रात एक रेड की कार्रवाई हुई है. इस कार्रवाई के दौरान एक घर से बारह बच्चों को बरामद किया गया है. ये सभी स्कूली बच्चे हैं. जो एक घर में रह रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रेस्कयू किया है, दमोह पुलिस ने ये छापेमार कार्यवाही मानव अधिकार आयोग को मिली शिकायत के बाद की है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि इन बच्चों को घर में रखकर क्रिश्चियनटी की शिक्षा दी जा रही थी. छापेमार कार्रवाई के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. 

ये है मामला
दरअसल, देर रात अचानक पुलिस टीम दमोह की क्रिश्चियन कालोनी में रहने वाले प्रवीण शुक्ला नाम के शख्स के घर पहुंचीय पुलिस ने घर की तलाशी लेना चाही, लेकिन घर मालिक ने तलाशी देने से पहले अपने एडवोकेट को बुला लिया और पुलिस और एडवोकेट के बीच जमकर बहसबाजी हुई. लेकिन पुलिस नही रुकी और आखिरकार सर्चिंग शुरू हुई तो इस घर में बारह स्कूली बच्चे बरामद हुए. जिन्हें इस घर मे हॉस्टल जैसे माहौल में रखा गया था. 

पुलिस अफसरों ने रात में ही महिला बाल विकास विभाग के अधिकरियो को मौके पर बुलाया. साथ ही बाल कल्याण समिति और मानव अधिकार आयोग से जुड़े लोगों को प्रवीण शुक्ला के घर पर बुलाया गया और जांच पड़ताल शुरू की गई. प्राथमिक तौर पर इन बारह बच्चों में कुछ दमोह जिले के हैं. जबकि कुछ छत्तीसगढ़ राज्य के बताए जा रहे हैं. 

सरकारी हॉस्टल में शिफ्ट हुए बच्चे
इन तमाम बच्चों को रेस्कयू कर रात 4 बजे पुलिस ने शहर के एक सरकारी हॉस्टल में शिफ्ट किया है. इस तरह से अपने घर मे इन बच्चों को रखने वाले प्रवीण शुक्ला को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. प्रवीण शुक्ला के मुताबिक ये तमाम बच्चे शहर के नव जागृति स्कूल के छात्र हैं. जो उनके यहां किराए से रहते हैं, इनके मां बाप ने इन्हें यहां रखा है और सबका किरायानामा भी है, उनकी गलती सिर्फ इतनी है कि उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना नही दी है. 

धर्मान्तरण का बड़ा खेल!
वहीं, शिकायतकर्ता बाल कल्याण समिति के सदस्य दीपक तिवारी के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि इस घर मे अनाधिकृत रूप से बच्चो को रखकर उन्हें क्रिश्चियनटी की शिक्षा दी जा रही है और धर्मान्तरण  का बड़ा खेल चल रहा है. जिस पर पुलिस को सूचना दी गई और रेड की कार्रवाई हुई है. कोतवाली थाना प्रभारी और रेड इंचार्ज आनंद राज के मुताबिक राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के पत्र के बाद यहां छापा मारा गया है, बारह बच्चे बरामद हुए हैं और मामला संदेहास्पद है लिहाजा महिला बाल विकास की टीम के साथ जांच पड़ताल की जा रही है और जांच के बाद स्थिति साफ होगी.

रिपोर्ट- महेंद्र दुबे, दमोह

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}