trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12525515
Home >>Madhya Pradesh - MP

Damoh Crime News:नकली सोने से ऐसे चूना लगाने वाले थे शातिर बदमाश, मैनेजर ने ऐसे फेल किया प्लान

Damoh Crime News: फाइनेंस कंपनी में नकली सोने के जेवर रखकर धोखाधड़ी के प्रयास में करने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया.कंपनी मैनेजर की सूझ बूझ के चलते तीनों बदमाशों का प्लान फेल हो गया.

Advertisement
Damoh Crime News:नकली सोने से ऐसे चूना लगाने वाले थे शातिर बदमाश, मैनेजर ने ऐसे फेल किया प्लान
Zee News Desk|Updated: Nov 22, 2024, 03:24 PM IST
Share

Madhya Pradesh News: सोना गिरवी रखने के बदले लोन देने वाली कई कंपनियां देश भर में चल रही है. ऐसे में कई बार धोखाधड़ी के कई मामले भी होते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के दमोह से आया है. दमोह जिले के हटा में नकली सोना गिरवी रखकर लोन लेने के लिए कुछ बदमाश पहुंचे, जिन्हें धर लिया गया. जबलपुर के रहने वाले तीन शातिर बदमाश गोल्ड लोन कम्पनी के मैनेजर को बड़ा चूना लगाने की फिराक में थें.  मैनेजर को तीनों पर शक हुआ तो उसने जांच पड़ताल की. तब पता चला कि पूरा का पूरा सोना नकली है. मैनेजर ने तुरंत हटा थाना पुलिस में शिकायत की और बदमाशों के पकड़वा दिया. 

क्या है मामला 
दरअसल, 12 नवंबर को दमोह के हटा में मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी में तीन युवक नकली जेवरात लेकर मैनेजर के पास पहुंचे. मैनेजर को तीनों ने बड़े ही अच्छे तरीके से इम्प्रेस कर लिया. बैंक मैनजर को तीनों पर शक हुआ कि यह लोग बड़ा चूना लगाने की फिराक में हैं. मैनजर ने फार्मेलटी करने का हवाला दिया और इंतजार करने के लिए कहा, तीनों बाहर चले गए और मैनेजर ने नकली जेवरात गिरवी रखने के मामले में इसकी शिकायत हटा पुलिस थाने में कर दी.  मैनेजर का नाम पवन पिता रामेश्वर अहिरवार उम्र 26 बताई जा रही है. पवन ने तीनों की टोली की नकली जेवरात होने की खबर पुलिस को दी. 

पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
थानां प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय से मिली जानकारी के अनुसार 12 नवंबर की दोपहर में एक लाल रंग की ऑल्टो कार प्लेट नंबर एमपी 21 सीए 2889 से तीन युवक जिसमें एक साथी नाबालिग आया था. तीनों शातिर बदमाश नकली जेवरात लेकर आए थे. जेवरात में चार जोड़ी सोने की चूड़ियां,  दो नकली सोने की अंगूठियां, एक नकली सोने का हार और दो नकली झुमकी को गिरबी रखकर लोन कराने आए थें. जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपी जबलपुर के रहने वाले थे. पुलिस ने तीनों  शातिर आरोपियों को जबलपुर से नकली जेवरात और कार जब्त कर गिरफ्तार किया है

Read More
{}{}