trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12563529
Home >>Madhya Pradesh - MP

अजब MP की गजब इंजीनियरिंग, हैंडपंप के बीचो-बीच बना दी सड़क, क्या किसी को नहीं दिखा ?

Damoh News: दमोह शहर में सड़क निर्माण के दौरान कुछ ऐसा सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई यही कह रहा है कि यह इंजीनियरिंग किसने की है. 

Advertisement
दमोह की खबरें
दमोह की खबरें
Arpit Pandey|Updated: Dec 18, 2024, 11:11 AM IST
Share

मध्य प्रदेश को यूं ही अजब-गजब नहीं कहा जाता है. क्योंकि यहां कुछ कारनामें ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर होशियार आदमी का दिमाग भी चकरा जाता है. कुछ ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के दमोह जिले से सामने आया है, जहां सड़क निर्माण के दौरान बीचोबीच लगे खराब हैंडपंप को निकाला नहीं गया, बल्कि उसके घेरकर ही सड़क का निर्माण कर दिया गया. ऐसे में अब जो भी यह नजारा देख रहा है तो वह इसी सोच में पड़ जाता है कि आखिर ऐसा किया क्यों गया है. 

दमोह के घोघरा गांव का है मामला 

मामला दमोह जिले के हटा ब्लॉक में आने वाले घोघरा गांव का है. यहां गांव में सीसी रोड का निर्माण किया जाना था, लेकिन सड़क के बीचोबीच एक एक हैंडपंप लगा हुआ था, लेकिन जब ठेकेदार ने सड़क का निर्माण शुरू कराया तो उसने हैंडपंप को नहीं निकाला और सड़क बना दी. अब सड़क के दो बन गई लेकिन बीचोबीच लगा हैंडपंप कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है. क्योंकि रात के वक्त या अंधेरे में यह हैंडपंप दूर से नहीं दिखाई देगा. ऐसे में सवाल उठा रहा है कि सड़क बनाने वाले लोगों और इस सड़क निर्माण की मॉनिटरिंग करने वाले अफसरों को ये नजर क्यों नहीं आया. 

ये भी पढ़ेंः MP में बनेंगे 21 बांध और बैराज, मालवा और चंबल अंचल को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

वहीं घोघरा गांव के लोग बताते हैं कि ये हैंडपंप सालो से बिगड़ा और बंद पड़ा है, मतलब अनुपयोगी है लेकिन सड़क बनाने वालों फिर भी इस बात पर ध्यान नहीं दिया, ऐसे में इस सड़क से सिर्फ पैदल चलने वाले लोग ही निकल सकते हैं, गाड़ियों का निकलना तो मुश्किल ही है. यानि सड़क बनने के बाद भी ग्रामीणों को परेशानियों का सामना तो करना ही पड़ेगा. 

सवाल यह है कि जब हैंडपंप खराब तो इसे हटाने में कितना वक्त लगता, ऐसे में इस लापरवाही में सब जिम्मेदार हैं, लेकिन अब सवालों से सब बचते नजर आ रहे हैं. वहीं जब भी कोई यह हैंडपंप देखता है तो वह हैरान रह जाता है. 

ये भी पढ़ेंः ठंड से कांप रहा एमपी, आज इन शहरों में शीतलहर का अलर्ट! पचमढ़ी में 1.6 डिग्री

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}