trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12708706
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP के फर्जी लंदन वाले डॉक्टर पर सुप्रिया श्रीनेत के गंभीर आरोप, बोली BJP बताए झोलाछाप ने कैसे कर दी हार्ट सर्जरी

MP News: दमोह के अस्पताल में एक डॉक्टर ने खुद को ब्रिटेन का डॉक्टर बताया और नौकरी करता रहा. उसकी की हार्ट सर्जरी के बाद जब 7 लोगों की मौत की बात सामने आई तो हंगामा हुआ. मामला दिल्ली तक तूल पकड़ रहा है, सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी सरकार से कई गंभीर सवाल पूछे हैं, जिसके बाद सीएम मोहन यादव का बयान आया है.  

Advertisement
damoh farji london wale doctor supriya shrinetra x post
damoh farji london wale doctor supriya shrinetra x post
Zee Media Bureau|Updated: Apr 07, 2025, 01:33 PM IST
Share

Damoh Fake Doctor Case: दमोह के फर्जी डॉक्टर वाला मामला तूल पकड़ रहा है. फर्जी डॉक्टर के हार्ट सर्जरी करने के बाद 7 लोगों का मौत हो गई, जिसके बाद हंगामा शुरू हुआ और एक्शन हुआ. कांग्रेस की सोशल मीडिया सेल की चेयर पर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने X पोस्ट कर बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े किए और पूछा कि कैसे इस आदमी का सारा सच जानते हुए, उसको डॉक्टर बन कर इलाज करने की इजाज़त दे दी? कौन है इन मौतों का ज़िम्मेदार. इस बीच सीएम मोहन यादव ने आदेश दिया है कि मध्य प्रदेश में फर्जी डॉक्टरों को ढूंढने का अभियान चलाया जाएगा. दमोह की घटना सामने आने के बाद सरकार एक्शन में दिख रही है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा मैंने निर्देश दिए हैं कि ऐसे और भी मामले हों तो हेल्थ डिपार्टमेंट कड़ी कार्रवाई करे. इस मामले में कार्रवाई की जा रही है, इस तरह के मामले सामने आते हैं तो सरकार तुरंत कार्रवाई करती है, तुरंत एक्शन होता है. 

N John Camm निकला नरेंद्र विक्रमादित्य यादव 
एमपी के दमोह में फर्जी डॉक्टर पकड़े जाने का मामला दिल्ली तक हंगामा मचा रहा है.  मामले को लेकर कांग्रेस का बीजेपी पर तीखा हमला देखने को मिल रहा है. सुप्रिया श्रीनेत ने X पर लिखा एक भूरे भूरे बालों वाला शख्स था ट्विटर पर, नाम था प्रोफेसर N John Camm... वह नरेंद्र विक्रमादित्य यादव है, यह ख़ुद को ब्रिटेन का फेसम डॉक्टर बताता था. फर्जी डॉक्टर बनकर इस आदमी ने मध्य  प्रदेश के दमोह में लोगों की हार्ट सर्जरी कर डाली, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई.  इसको BJP वालों ने खूब बढ़ाया, IT सेल वालों ने खूब हीरो बनाया.  इस आदमी का सारा सच जानते हुए, उसको डाक्टर बन कर इलाज करने की इजाज़त किसने दी?  कौन है इन मौतों का ज़िम्मेदार. प्रोफेसर N John Camm उर्फ़ विक्रमादित्य या BJP?
 

हार्ट सर्जरी के बाद 7 मरीजों की मौत
मामला दमोह के एक मिशनरी अस्पताल का है. ये डॉक्टर खुद को ब्रिटेन का डॉक्टर बता कर यहां आया और लोगों की हार्ट सर्जरी करता रहा. बाद में पता चला उसका असली नाम नरेंद्र विक्रमादित्य यादव है, जो खुद को ब्रिटेन का प्रतिष्ठित डॉ. एन जोन केम बता रहा था.  दावा किया जा रहा है कि उसने लोगों की हार्ट सर्जरी की, जिसमें से गलत इलाज की वजह से 7 मरीजों की मौत हो गई. दमोह के एक एडवोकेट और बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दीपक तिवारी ने मामले का खुलासा किया था. शिकायत कलेक्टर के पास गई, जिसके बाद डीएम ने जांच के आदेश दिए.

Read More
{}{}