Damoh News-मध्यप्रदेश में एक बार खाकी पर हमला करने का मामला सामने आया है. इस घटना से एक बार फिर लोगों को चिंता में डाल दिया है कि जब पुलिस ही महफूज नहीं है तो आम आदमी बदमाशों से कैसे सुरक्षित रहेगा. यह पूरा मामला दमोह का है, जहां पुलिसकर्मी को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. इतना ही नहीं दबंगों ने जमकर मारपीट भी की.
घटना में घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि 30 से 35 हमलावरों ने मारपीट कर पुलिसकर्मी को जिंदा जलाने की कोशिश की.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बीती रात करीब 8 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से मगरोन पुलिस थाने की डायल 100 टीम को एक इवेंट मिला कि पेरवारा गांव में कुछ लोग एक जमीन पर अवैध कब्जा कर उत्पात मचा रहे हैं. कंट्रोल रूम के कहने पर डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची तो कब्जा और उत्पात मचा रहे लोगों ने डायल 100 के पायलट और पुलिस आरक्षक के साथ बदसलूकी शुरू कर दी.
पुलिसकर्मी को जिंदा जलाने की कोशिश
बात सिर्फ बदसलूकी तक सीमित नहीं थी, बल्कि पुलिस टीम के मोबाइल फोन छीन लिए जमकर मारपीट की गई, पुलिस आरक्षक को जबरन शराब पिलाई गई. मौके पर मौजूद एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर उसी जलते ट्रेक्टर में पुलिसकर्मी को फेंकने का प्रयास कर जिंदा जलाने की कोशिश की गई.
गंभीर रूप से घायल हुए जवान
इस घटना में पुलिस आरक्षक और पायलट गम्भीर घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में भेजा गया. घायल पुलिसकर्मी के मुताबिक, मौके पर 30 से 35 लोग मौजूद थे. सभी लोगों ने हमला कर मारपीट की. किसी तरह से पायलट और पुलिसकर्मी ने अपनी जान बचाई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़े-शातिर थी सोनम की स्क्रिप्ट, तैयार था 'बैकअप प्लान', हत्यारे फेल होते तो खुद ही करती मर्डर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!