trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12784301
Home >>Madhya Pradesh - MP

इस शादी में नहीं थे सोने-चांदी के गिफ्ट, फिर भी हर मेहमान हुआ खुश, हर तरफ हो रही चर्चा

MP News-दमोह जिले के बटियागढ़ में एक शादी समारोह को सड़क सुरक्षा का संदेश देने का जरिया बनाया गया. यहां शादी में बिना हेलमेट आए मेहमानों को हेलमेट बांटे गए.   

Advertisement
इस शादी में नहीं थे सोने-चांदी के गिफ्ट, फिर भी हर मेहमान हुआ खुश, हर तरफ हो रही चर्चा
Harsh Katare|Updated: Jun 03, 2025, 09:30 AM IST
Share

Damoh News-आमूमन हर शादी में लोग वो सब कुछ करना चाहते हैं जिससे उनकी शादी या उनके बेटे-बेटी की शादी यादगार हो जाए. सालों साल तक लोगों को जहन में शादी की यादें रहें. आलीशान शादियां देश भर की सुर्खियों में रहती है, बीते कुछ सालों में कुछ शादियां देश की सुर्खियों में भी रही हैं. लेकिन इस बार किसी सेलिब्रिटी की शादी नही बल्कि ठेठ देहाती इलाके में हुई शादी ने सुर्खियो बटोरी हैं. इस शादी ने समाज को बड़ा सन्देश भी दिया है, ग्रामीण इलाके की इस शादी में बैंड बाजा बाराती और तमाम तरह की रश्म तो थी ही पर साथ मे हेलमेट भी था.

शादी कि रश्मो में हेलमेट बांटने की रश्म ने सबका ध्यान खींच लिया, इसके लिए बाकायदा मंच बनाया गया और फिर वरमाला के बाद इसी मंच से बारातियों को हेलमेट बांटे गए. डेढ सौ बारातियों को उपहार में हेलमेट दिए गए और उनसे वचन भी लिया गया की बाइक चालते वक्त वो हेलमेट जरूर लगाएंगे.

शादी में बांटे हेलमेट
दरअसल, ग्राम सेमरा रामनगर के सुरेंद्र सिंह ठाकुर के बेटे मनीष का रिश्ता ग्राम महूना निवासी मूरत सिंह ठाकुर राव साहब की बेटी शुभम कुमारी के साथ तय हुआ था. 1 जून रविवार को लड़के वाले जब बारात लेकर लड़की के ग्राम महूना पहुंचे, तो उनका स्वागत सत्कार बड़ी धूमधाम से हुए. इसके बाद वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हुए. शादी की रस्मों के बाद लड़की के पिता और भाई ने सभी बारातियों को मंच पर बुलाकर उन्हें तोहफे के रूप में एक-एक हेलमेट गिफ्ट किया.

सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
इतना ही नहीं दुल्हन के पिता ने सभी को जागरुक भी किया, उन्हें संकल्प भी दिलाया कि वह अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए जब भी दो पहिया वाहन चलाएं तो हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें. इसके अलावा वह लोग भी अन्य लोगों को भी हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करें. इस पहल की हर तरफ चर्चा हो रही है. 

सामाजिक संस्था से जुड़ा है परिवार
मनीष का परिवार एक सामाजिक संस्था लक्ष्य फाउंडेशन से जुड़ा है और सामाजिक गतिविधियों को अंजाम देता है. मनीष के भाई रूपेंद्र सिंह ने कहा कि ये शुरुवात है जबकि अब इस काम को अभियान बनाया जाएगा और वो लोगो से भी अपील करेंगे कि ऐसे मौकों पर लोग भी अपने परिचितों सम्बन्धियो को हेलमेट दें और ये कहें कि इसे पहन कर ही बाइक चलाएं. उन्होंने कहा कि शादियों की फिजूलखर्ची से बचकर कुछ ऐसा जरूर किया जाए जो लोगों और समाज के हित में हो. 

सड़क हादसों के आंकड़े बढ़े
दमोह जिले में जिस तरह से सडक हादसे सामने आ रहे हैं वो चिंता में डालने वाले हैं. सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो बीते तीन सालों में साल 2022 में जिले में कुल 845 सड़क हादसे हुए जिनमे 234 लोगों की मौत हुई, जबकि साल 2023 में ये आंकड़ा 681 पर पहुंचा जिसमें 210 लोगों की जान गई. ये संख्या बढ़ी और साल 2024 में जिले में 1096 सड़क हादसों में 295 लोगो की जिंदगी चली गई. इस साल के पांच महीनों में ही रोड एक्सीडेंट का 200 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जिनमें 90 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. आंकड़े बताते हैं अधिकांश बाइक एक्सीडेंट में हुई मौतों की वजह हेड इंजुरी है, मतलब सिर में लगी चोट की वजह से बाइक सवारों की मौतें हुई है.

दमोह से महेंद्र दुबे की रिपोर्ट

यह भी पढ़े-धीरेंद्र शास्त्री ने फिर भरी हुंकार, एशिया के दूसरे सबसे बड़े चर्च के सामने बाबा बागेश्वर करेंगे कथा

यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}