MP News-मध्यप्रदेश के दमोह जिला अस्पताल का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दो बदमाश अस्पताल परिसर में खुलेआम शराब पीते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. यह वीडियो मंगलवार दोपहर का बताया जा रहा है. दोनों युवक सर्जिकल वार्ड की गैलरी में बैठकर शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना के सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंध सुरक्षा गार्ड्स पर कार्रवाई की बात कर रहा है.
स्पष्ट निर्देश के बाद लापरवाही
अस्पताल में तैनात निजी सुरक्षा एजेंसी के गार्ड्स को अस्पताल प्रबंधन की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए थे. अस्पताल में आने वाले हर व्यक्ति की सघन जांच की जाए, ताकि गुटखा, नशीले पदार्थ या हथियार जैसी आपत्तिजनक चीजें भीतर न जा सकें. इसके बावजूद भी बदमाश आराम से अस्पताल में शराब लेकर घुसे.
अज्ञात व्यक्ति ने बनाया वीडियो
शराब लेकर पहुंचे बदमाशों ने अस्पताल के सर्जिकल वार्ड की गैलरी में बैठकर शराब पी. किसी व्यक्ति ने शराब पी रहे दोनों बदमाशों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद यह मामला सामने आया. फिलहल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह दोनों कौन थे और कैसे अस्पताल में दाखिल हुए.
चोरी की घटनाएं भी आ चुकी हैं सामने
अस्पताल प्रबंधन सुरेंद्र सिंह ने कहा कि वीडियो में दो युवक कच्ची शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं. सुरक्षा की जिम्मेदारी तैनात गाईस की है इसलिए सुरक्षा एजेंसी और संबंधित गार्ड्स पर कार्रवाई की जाएगी. इस अस्पताल में जिले भर से मरीज आते हैं, पहले भी यहां चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
यह भी पढ़े-सीधी के जंगल में दरिंदगी: युवती से 5 युवकों ने किया गैंगरेप, रोते-बिलखते मांगी मदद
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं अपने जिले Damoh हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!