Katni News: मध्य प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है. इस बारिश के मौसम में सांप और खतरनाक जानवरों के निकलने की खबरें आए दिन सुनने को मिलती रहती हैं. ऐसे में हाल ही में कटनी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक खड़ी कार के बोनट में मगरमच्छ जैसी दिखने वाली विशालकाय गोह घुस गई, जिससे कार चालक काफी डर गया और कार छोड़कर दूर चला गया. इस अनोखे नजारे को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिससे गोह डर गई और बोनट के और अंदर छिप गई. इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई.
यह भी पढ़ें: Gwalior News: ये ग्राहक मेरा है...नहीं ये मेरा है! ग्राहकों को लेकर आपस में भिड़ गए दुकानदार, जमकर चले लात- घूंसे
कार के बोनट में छिपी थी ये खतरनाक चीज!
दरअसल, कटनी के कचहरी चौक पर उस समय हड़कंप मच गया जब मगरमच्छ जैसी दिखने वाली एक विशालकाय गोह खड़ी कार के बोनट में घुस गई. जैसे ही कार चालक ने इसे देखा तो वह घबरा गया और तुरंत कार छोड़कर भाग गया. गोह को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन वह बोनट में छिपी रही. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत और स्थानीय युवाओं की मदद से आखिरकार उसे बाहर निकाला गया. इस दौरान चौराहे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। घटना ने सभी को चौंका दिया.
यह भी पढ़ें: MP हाईकोर्ट ने प्रमोशन में आरक्षण पर लगाई रोक, पिछले महीने ही नई नीति में जुड़ा था
कई घंटे बाद कार से बाहर निकली गोह
जानकारी के अनुसार, कार मालिक राहुल दुबे ने जब गोह को देखा तो यह सोचकर गाड़ी चौराहे पर खड़ी कर दी कि गोह अपने आप बाहर आ जाएगी. लेकिन काफी देर तक कोई हलचल नहीं हुई. आखिरकार काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों और कुछ युवकों ने मिलकर उस खतरनाक गोह को कार से बाहर निकाला. गनीमत रही कि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई. हालांकि चौराहे पर हुई इस घटना से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
गौरतलब है कि बरसात के मौसम में ऐसी घटनाएं अक्सर सुनने को मिलती हैं. कभी किसी की कार से तो कभी बाइक और जूतों से सांप निकलने की खबर आती है. ऐसे में लोगों को इन दिनों कुछ भी करते समय सावधानी से काम लेना चाहिए. (सोर्स- पत्रिका)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!