trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12869583
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP News: दतिया में हुआ उल्टा खेल, बुलडोजर पर ही हो गया एक्शन! JCB और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

Datia Mining Department: आपने बुलडोजर से एक्शन की खबरें सुनी या देखी होगी. लेकिन दतिया में इससे उल्टा खेला हुआ है, जहां एक बुलडोजर अवैध खनन करता हुआ पकड़ा गया है. खनन विभाग ने इस मामले में बुलडोजर समेत दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किया है. 

Advertisement
MP News: दतिया में हुआ उल्टा खेल, बुलडोजर पर ही हो गया एक्शन! JCB और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Aug 06, 2025, 02:32 PM IST
Share

Datia News: मध्य प्रदेश के दतिया में खनन विभाग ने अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की है. अवैध खनिज उत्खनन परिवहन और भंडारण पर शिकंजा कसते हुए, खनन विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है. इस दौरान अवैध खनन में लगे बुलडोजर (JCB) और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को खनन विभाग ने रंगे हाथों पकड़ा है. जिसे खनन विभाग ने जब्त कर लिया है. खनन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.

जानिए पूरा मामला
दरअसल, दतिया में इन दिनों खनन माफिया बुलडोजर (JCB) से चोरी-छुपे अवैध खनन कर रहे हैं. जिस पर खनन विभाग भी अब कार्वाई करना शुरू कर दिया है. दतिया जिला खनिज अधिकारी प्रदीप भूरिया के मुताबिक, मंगलवार शाम को खनिज विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ संयुक्त कार्रवाई की यह कार्रवाई उनाव में की गई. इस दौरान अवैध खनन करती जेसीबी मशीन और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली मिली. जिसे जब्त कर उनाव थाने में पुलिस की अभिरक्षा में भेज दिया है. 

खनन विभाग इस मामले में कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण नियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया है. जिला खनिज अधिकारी प्रदीप भूरिया ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जिले में अवैध उत्खनन के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.

दतिया से अन्य खबरें...
दतिया में राशन दुकानों में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. जहां कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े के निर्देश पर  उचित मूल्य की राशनों दुकानों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान 5 सरकारी राशन की दुकानों को निलंबित किया गया है. इसमें से दो दुकानों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज भी हुई है. वहीं, 10 दुकानौों पर 18 हजार 500 रुपए का जुर्माना भी लगा है. एसडीएम संतोष तिवारी ने कार्रवाई करते हुए, बेहरूका, गढ़ी, सिरौल की दुकानों पर 1 हजार 500-1 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया. वही, तगा, बानोली, सहदौरा, रावरी, सरकार प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार बड़ौनी, साथी प्राथमिक सहकारी भण्डार बड़ौनी एवं शीतला उपभोक्ता भण्डार बड़ौनी पर दो दो हजार का जुर्माना लगाया गया है.

सोर्स- दैनिक भास्कर

ये भी पढ़ें- Seedhi News-सीधी के जंगल में दरिंदगी: युवती से 5 युवकों ने किया गैंगरेप, रोते-बिलखते मांगी मदद

मध्य प्रदेश हर खबर पढ़ने के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi. भोपाल की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.

Read More
{}{}