trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12689727
Home >>Madhya Pradesh - MP

चाचा विधायक हैं हमारे!, MLA के भतीजे ने बीच सड़क पर युवक को पीटा, video हुआ वायरल

MP news-दतिया में बीजेपी विधायक प्रदीर अग्रवाल के भतीजे ने एक युवक से बीच सड़क पर मारपीट कर दी. मारपीट की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

Advertisement
चाचा विधायक हैं हमारे!, MLA के भतीजे ने बीच सड़क पर युवक को पीटा, video हुआ वायरल
Harsh Katare|Updated: Mar 22, 2025, 01:12 PM IST
Share

MLA Nephew Fight-मध्यप्रदेश के दतिया में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद हैं. बदमाशों की तरफ खौफ फैलाने में अब माननीयों के रिश्तेदार भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी तरह का एक मामला सामने आया है, जहां बीजेपी विधायक के भतीजे ने बीच सड़क पर एक युवक की पिटाई कर अपनी दबंगई दिखाने की कोशिश की. 

सेवढ़ा से बीजेपी विधायक के भतीजे ने युवक के साथ जमकर मारपीट की. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

क्या है मामला
दरअसल, दतिया के सेवढ़ा से बीजेपी विधायक प्रदीप अग्रवाल के भतीजे अम्बर अग्रवाल का एक मारपीट का वीडियो सामने आया है. होली के दिन की इस घटना का वीडियो शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में विधायक के भतीजे अम्बर अग्रवाल अपने साथियों के साथ शराब दुकान पर दिखाई दे रहे हैं. 

नशे की हालत में की मारपीट
अम्बर अग्रवाल का गोराघाट-इंदरगढ़ रोड स्थित शराब दुकान पर कुछ अन्य युवकों के साथ विवाद हो गया. नशे की हालत में अम्बर और उसके साथियों ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लोगों ने पीड़ितों के हवाले कहा कि उन्हें विधायक के परिजनों और समर्थकों ने मारा. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. 

पीड़त की नहीं लिखी रिपोर्ट 
आरोप है कि पीड़ित जब थाने में रिपोर्ट दर्ज करान पहुंचा तो उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई. वहीं गोराघाट थाना प्रभारी कमल गोयल ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की. एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने इस पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया है. स्थानीय लोगों ने नेताओं के परिजनों और आम नागरिकों के बीच कार्रवाई में भेदभाव का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़े-जिस ललिता की हत्या के आरोप में जेल में बंद है 4 आरोपी, वो 18 महीने बाद वापस लौट आई घर, बोली-शाहरुख ने...

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}