trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12567832
Home >>Madhya Pradesh - MP

Dewas Fire: देवास के नयापुरा में दूध डेयरी में लगी भीषण आग, दम घुटने से पति-पत्नी और 2 बच्चों की मौत

Dewas Fire: देवास जिले के नयापुर इलाके में एक दुग्ध डेयरी में आग लग गई. आग लगने से पति-पत्नी समेत 2 बच्चों की मौत हो गई. फिलहाल आग का कारण अज्ञात है. मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद है. 

Advertisement
Dewas Fire: देवास के नयापुरा में दूध डेयरी में लगी भीषण आग, दम घुटने से पति-पत्नी और 2 बच्चों की मौत
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Dec 21, 2024, 08:53 AM IST
Share

Dewas Fire Incident:  मध्य प्रदेश के देवास से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. देवास शहर के नयापुरा क्षेत्र में सुबह एक मकान में भीषण आग लग गई. इस भीषण आग में एक ही परिवार के 4 लोगों की जलकर मौत हो गई है. मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

यह घटना देवास शहर के नयापुरा क्षेत्र की है. जहां अल सुबह एक मकान में भीषण आग लग गई. इस घटना में बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर मौजूद पति-पत्नी और दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल मौके पर एसपी पुनीत गेहलोद मौजूद हैं. 

जानकारी के मुताबिक, जिस बिल्डिंग में आग लगी है, उसमें  नीचे के फ्लोर पर डेयरी चलती थी, जिसमें आग लगी और धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया. इस घटना में बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर मौजूद पति-पत्नी और दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में दिनेश कारपेंटर उनकी पत्नी गायत्री, बेटी इशिका और बेटे चिराग की मौत हई है. मृतक डेयरी संचालक होकर बजेपुर के निवासी थे. आग लगने की वजह फिलहाल अज्ञात है. 

दम घुटने से हुई मौत
नयापुरा क्षेत्र में शनिवार सुबह इस भीषण अग्निकांड में चार लोगों की मौत हो गई.  मृतकों की पहचान दिनेश कारपेंटर (35), गायत्री कारपेंटर (30), इशिका (10) और चिराग (7) के रूप में हुई है. इस हादसे में पूरा परिवार काल का ग्रास बन गया. जानकारी के मुताबिक, यह घटना सुबह करीब 5:00 बजे हुई, जब तीन मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर रहने वाले परिवार के सदस्यों की नींद के दौरान दम घुटने से मौत हो गई.

सुरक्षा मानकों की अनदेखी
बता दें कि इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर एक डेयरी संचालित होती थी, जबकि प्रथम तल खाली था. इस तल पर बड़ी संख्या में ज्वलनशील पदार्थ और गैस सिलेंडर रखे गए थे. आग लगने के बाद विस्फोट होने से स्थिति और भयावह हो गई. नगर निगम और बीएनपी की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान दूसरी मंजिल से चार शव निकाले गए. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. शुरुआती जांच के मुताबिक, इस हादसे ने सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी को उजागर कर दिया है. ज्वलनशील पदार्थों और गैस सिलेंडरों को आवासीय इमारत में रखना बेहद खतरनाक साबित हुआ. 

Input- Zee MPCG Assignment

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}