trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12645875
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP News: पहले सोशल मीडिया पर किया प्यार का इजहार, फिर मिलने को बुलाकर बनाया बंधक; अब रेप में...!

MP News: मध्य प्रदेश के धार से हनीट्रैप का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने किसान को अपने प्यार के चंगुल में फंसा कर बाद में किया, 12 लाख की डिमांड, पूरी न करने पर दिया रेप केस में फंसाने की धमकी दी.   

Advertisement
honey trap case dhar
honey trap case dhar
Zee News Desk|Updated: Feb 14, 2025, 01:18 PM IST
Share

Dhar News:मध्य प्रदेश के धार से हनीट्रैप का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला धार के एक किसान से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करती है. किसान ने दिन- रात घंटों सोशल मीडिया पर चैट करने के बाद अचानक से एक दिन महिला,  किसान से 12 लाख रूपये की रकम फिरौती के तौर पर मांगने लगी और रकम न देने पर उसे रेप केस में फसाने की बात करने लगी.

क्या है पूरा मामला 
दरअसल, एमपी के धार जिला के भुलास गांव का रहने वाला एक किसान कपिल की दोस्ती सोशल मीडिया पर कीर्ति नाम की एक महिला से होती है. दोनों घंटों सोशल मीडिया पर चैट किया करते थे. किसान इस बात से अंजान था कि जिस महिला से बात कर रहा वो कुछ और नहीं बल्कि हनीट्रैप का मामला है. मोबाइल पर दिन- रात होती चैटिंग से बात यहां तक पहुंच गई थी कि महिला कपिल से मिलने के लिए बार- बार इंदौर शहर बुलाया करती थी. लेकिन हर बार कपिल उसे मना कर दिया करता था. एक दिन महिला ने खुद कपिल को मैसेज किया और उसे धार के इंद्रपुरी कॉलोनी में मिलने के लिए बुला लिया. 

रेप केस में फंसाने की बात 
कीर्ति के मैचेज पर कपिल उससे इंद्रपुरी कॉलोनी मिलने पहुंच गया. जहां कमरे के अंदर दोनों के बीच घंटों लंबी बातचीत होने लगी. इसी दौरान रात 9 बजे जैसे ही कपिल ने घर जाने की बात कही तभी तीन लोग कमरे में आ गए, जिनमें से एक शक्स ने खुद को कीर्ति का पति बताते हुए कपिल से मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच कीर्ति कपिल से 12 लाख फिरौती की रकम मांगने लगती है और रकम न देने पर उसे  रेप केस में फंसाने की बात करने लगी. 

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
मामले की जानकारी पाते हुए जैसे ही पुलिस इंद्रपुरी कॉलोनी में मकान पर छापा मारने पहुंची तो देखा कि कमरे में कपिल और उसका दोस्त फर्श पर बैठे हुए हैं और वहीं, पांच आरोपी बेड और कुर्सी पर बैठे हुए थे. पुलिस ने बताया कि इस घटना की जानकारी उन्हें कपिल के परिवार वालों से मिली थी. कपिल ने पत्नी को फोन करके बताया था कि कुछ लोगों ने उसे बंधक बना लिया है और फिरौती के तौर पर 12 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Read More
{}{}