बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण भाई सौरव गर्ग उर्फ शालिग्राम शास्त्री का एक वीडियो सोमवार की रात वायरल हुए था, जिसमें वे धीरेंद्र शास्त्री से अपना रिश्ता तोड़ने की बात कहते हुए नजर आ रहे थे, उन्होंने वीडियो में कहा था कि उनसे संबंधित किसी भी विषय को धीरेंद्र शास्त्री या बागेश्वर धाम से न जोड़ा जाए, उन्होंने इसकी जानकारी कोर्ट में भी दे दी है. लेकिन अब शालिग्राम गर्ग का एक और वीडियो आया है, जिसमें वह धीरेंद्र शास्त्री से संबंध तोड़ने के मुद्दे पर सफाई देते नजर आ रहे हैं.
धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने डाला वीडियो
मंगलवार को धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने दूसरा वीडियो डाला, जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं 'उनका कोई उद्देश्य ऐसा नहीं है, हमारा उद्देश्य हमेशा सही करने का रहा है, लेकिन उसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा था. अपनी हरकतो से बागेश्वर धाम और सनातन की छवि खराब न हो इसलिए वह वीडियो जारी किया था. बागेश्वर बालाजी सरकार और बागेश्वर महाराज जी के प्रति आस्था है. इसलिए उन्हें बिल्कुल भी ठेस न पहुंचाए. हमने केवल वह वीडियो माफी और सभी सनातनी हिंदू और साधु संतों से झमा मांगने के लिए जारी किया था. लेकिन उसे गलत तरीके से पेश किया गया है. आप लोग उस वीडियो पर यकीन न कर और न ही उसे फैलाएं. महाराजजी हिंदू एकता के कार्य में लगे हैं.'
ये भी पढ़ेंः छोटे भाई ने तोड़ा धीरेंद्र शास्त्री से रिश्ता; वीडियो जारी कर कही ये बात
दरअसल, सोमवार को सोशल मीडिया पर धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वह कह रहे थे 'हमारे कारण सभी सनातनी हिंदुओं की आस्था और बागेश्वर महाराज की छवि को धूमिल किया जा रहा है. इसलिए हम इस विषय पर उनसे क्षमा मांगते हैं. अब से मेरे या मेरे किसी भी विषय को बागेश्वर धाम से और महाराजजी से न जोड़ा जाए. क्योंकि हमने आज से ही उनसे अपने पारिवारिक रिश्ते आजीवन के लिए खत्म कर दिए हैं. उनसे हमारा कोई संबंध नहीं है. इसकी जानकारी हमने फैमिली कोर्ट में दे दी है.'
बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम के दोनों वीडियो सामने आने के बाद अब तक इस पर बाबा बागेश्वर की तरफ से कोई जानकारी नहीं आई है. फिलहाल वह बागेश्वर धाम में ही मौजूद है, जबकि जल्द ही उनकी लंदन में कथा आयोजित होनी है.
ये भी पढ़ेंः 1 साल की हुई मोहन सरकार, जो 2 दशकों में न हुआ उसे सालभर में कर दिखाया
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!