trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12719409
Home >>Madhya Pradesh - MP

'तुम मेरा साथ दो मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा', रतलाम में बागेश्वर बाबा की दहाड़, हरे रंग वालों को दी खुली चुनौती!

Bageshwar Baba in Ratlam: रतलाम पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अगर तुम मेरा साथ दो, तो मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा. वहीं, हरे रंग को लेकर कहा कि मुझे मुसलमानों से कोई दिक्कत नहीं. लेकिन कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे. 

Advertisement
'तुम मेरा साथ दो मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा', रतलाम में बागेश्वर बाबा की दहाड़, हरे रंग वालों को दी खुली चुनौती!
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Apr 16, 2025, 06:18 PM IST
Share

Pandit Dharmendra Shastri in Ratlam: हिन्दू राष्ट्र की मांग करने वाले पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होनें कहा कि मुझे मुसलमानो से कोई दिक्कत नहीं, लेकिन कायदे मे रहोगे तो फायदे में रहोगे. बागेश्वर बाबा ने कहा कि इस बार की शुरुआत और हिंदू राष्ट्र का जो झंडा निकलेगा वह मध्य प्रदेश के रतलाम से निकलेगा.

मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा...
दरअसल, आज यानी बुधवार को रतलाम में बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का आगमन हुआ. सैलाना रोड स्थित मैदान में आयोजित भव्य प्रवचन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े. इस दौरान कि हमने सुना है कि यहां पर भी हरे रंग वाले है. उनसे बोल देना कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से बड़ा बयान देते हुए कहा- “मुझे मुसलमानों से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे.” वहीं, उन्होंने रतलाम की जनता से आह्वान किया – “अगर तुम मेरा साथ दो, तो मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा.”

हमने कभी हिंदू मुसलमान नहीं किया...
धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि हमने कभी भी हिंदू-मुसलमान नहीं किया, सिर्फ हिंदू-हिंदू कहा है. हिंदुओं को अब डरना बंद करना होगा. वहीं, उन्होंने पश्चिम बंगाल का उदाहरण देते हुए चेताया कि अगर समय रहते नहीं जागे, तो मध्यप्रदेश और रतलाम का भी हाल वही हो सकता है, हिन्दुओ को भागना पड़ सकता हैं. अपने पप्रवचन में उन्होंने यह भी कहा की “मुर्शिदाबाद में हिंदू पराये हो गए हैं, पुजारियों को पीटा जा रहा है। क्या हम वही हाल रतलाम में देखना चाहते हैं?”

भागने का नहीं जागने का समय 
बाबा बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि जो राम का नहीं, उनकी लंका लगनी है.वर्तमान समय भगाने का नहीं, जागने का है. कश्मीर से भागे, मणीपुर से भागे, बंगाल से भागे. समय भागने का नहीं जागने का है. बुजदिली नहीं छोड़ी तो भागते रहोगे, लूटते रहोगे , पीटते रहोगे.

हरे रंग को लेकर कही ये बात
रतलाम में हरे रंग को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमें रंगों से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे. अगर भारत को पाकिस्तान बनाने की कोशिश की जाएगी तो ठठरी और गठरी दोनों बांध दी जाएगी. मैं बरसों से सुन रहा था कि रतलाम में हरा रंग बहुत बढ़ता जा रहा है, तो यहां मेरा आना भी जरूरी था. हमें मुस्लमान से नफरत नहीं है.

रिपोर्ट- चंद्रशेखर सोलंकी, जी मीडिया, रतलाम

ये भी पढ़ें- सिर्फ मुस्लिम ही नहीं, यह समुदाय भी करता है मामा-बुआ के बच्चों से शादी, जानकर रह जाएंगे हैरान!

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}