trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12819092
Home >>Madhya Pradesh - MP

'कथा कहने का अधिकार सबको है...' इटावा कांड पर बोले बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री

Etawah Kand Case: इटावा में कथावाचक के साथ दुर्व्यवहार मामले पर बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कथा कहने का अधिकार सबको है.  

Advertisement
इटावा कांड पर बोले बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री
इटावा कांड पर बोले बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री
Manish kushawah|Updated: Jun 28, 2025, 11:02 AM IST
Share

Dhirendra Shastri News: बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उत्तर प्रदेश के इटावा मामले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 25 दिन की विदेश यात्रा पर गए थे, जब लौटे तो उन्हें इस घटना के बारे में पता, जिससे वे बहुत दुखी हुए. उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि हमारे विदेश रहते हुए, भारत में कुछ कई घटनाएं हुई हैं, जो बेहत ही विचित्र थीं. यह घटना इटावा में कथावाचर के साथ दुर्व्यवहार हुआ है. 

इटावा की घटना पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, जो भी घटना इटावा में हुई है, निश्चित रूप से निंदनीय है. अगर उसने कुछ अपराध किया भी है, तो हमको तुरंत कानून व्यवस्था और न्याय पालिका की शरण लेनी चाहिए. न कि खुद न्याय पालिका बनना चाहिए, ताकि विद्रोह उत्पन्न न हो, जातिवाद न बढ़े. जो राजनेता वर्तमान में जाति के आधार पर अपनी रोटियां सेंक रहे हैं, उनको मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए.

वाणी ही इनकी पहचान बनी
वहीं बाबा बागेश्वर ने कहा, वेदव्यास, महर्षि वाल्मीकि, मीरा, सूरदास, कबीरदास, सभी भगवान के रंग में रंगे थे. इनकी न जाति पूछी गई और न पता पूछा गया. इनकी वाणी ही इनकी पहचान बनी. भगवान का नाम ही इनकी पहचान बना. कौआ कर्कश बोलता है, लेकिन रामचरिमानस में कालभुशुंडी महाराज की महिमा है. इसलिए जाति न पूछो जाति की, पूछ लीजिए ज्ञान.'

देश का बंटाधार हो जाएगा
इसके अलावा, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जातिवाद के नाम पर कथावाचक की चोटी काटी गई है. जिस पर राजनेता जमकर राजनीति कर रहे हैं, राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं. उन्होंने कहा कि जातिवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. जातियों की राजनीति करोगे, तो देश का बंटाधार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि देश को विश्वगुरु बनाना है. देश को न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, अमेरिका जैसा बनाना है, तो जातियों से ऊपर उठकर 

हम जातिवाद के पक्ष में नहीं
उन्होंने कहा कि यह बात सही है, किसी का सिर नहीं मुड़ाना चाहिए. किसी की चोटी नहीं काटना चाहिए, जिन्होंने यह कार्य किया ठीक नहीं किया है. हम जातिवाद के पक्ष में नहीं है, चाहे कोई भी हो. लेकिन जाति बदलकर आपको दूसरी जातियों के नाम का सहारा लेकर भगवान की कथा कहने के लिए भगवान के साथ फ्रॉड नहीं करना चाहिए.

कोई भी कर सकता है गायन
बागेश्वर बाबा ने कहा कि भगवान की कथा और सनातन का विचार किसी जाति विशेष का नहीं है. भगवान की चर्चा करने और भगवान की कथा का अधिकार सबको हैं. कोई इसमें दोषी नहीं है, ही कोई हस्तक्षेप है. उन्होंने कहा कि अगर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है, तो क्या ऐसे बन पाएगा? नहीं हो सकता है. भगवान के नाम पर गायन कोई भी कर सकता है. गुरुनानक, मीराबाई, रैदास, कबीरदास, सबने भगवान राम और श्याम की चर्चा की है. हमें नहीं लगता इसमें कुछ गलत है. (रिपोर्टः हरीश गुप्ता/ छतरपुर)

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}