trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12747653
Home >>Madhya Pradesh - MP

Baba Bageshwar: 'ये तो सिंदूर है... मंगलसूत्र अभी बाकी है', जानिए मसूद अजहर को लेकर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री?


Operation Sindoor: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ऑपरेशन सिंदूर की जमकर तारीफी की. उन्होने कहा कि ये तो अभी ऑपरेशन सिंदूर है. जब मंगलसूत्र होगा तो क्या होगा. वहीं, उन्होंने मसूद अजहर को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.   

Advertisement
Baba Bageshwar: 'ये तो सिंदूर है... मंगलसूत्र अभी बाकी है', जानिए मसूद अजहर को लेकर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री?
Shubham Kumar Tiwari|Updated: May 07, 2025, 11:00 PM IST
Share

Pandit Dhirendra Krishna Shastri: भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत  पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया. इस हमले के बाद से भारत में खुशी की लहर है. देशवासियों ने भारतीय सेना के शौर्य की तारीफ की. वहीं, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सिंदूर का हिसाब ले लिया, अभी मंगलसूत्र बाकी है. 

पाकिस्तान आतंकवाद को सिलेंडर करे
छतरपुर के बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा है कि सिंदूर उजाड़ने वाले को हमारी सेना ने मुंह तोड़ जवाव दिया है. भारत की शेरनियों ने पाकिस्तान में घुसकर मुंह तोड़ जवाव दिया है. वहीं, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के पीछे हटने बाले बयान पर बाबा बागेश्वर ने कहा है कि पहले पाकिस्तान आतंकवाद को सिलेंडर करे उसके बाद भारत पीछे हटेगा. अभी तो यह भारत की शेरनियों की दहाड़ थी. यदि आतंकबाद को पाकिस्तान ने नहीं रोक तो भारत के शेर जब दहाड़ेंगे तो पाकिस्तान का क्या हष्य होगा.

मसूद अजहर को अब पता चलेगा...
आतंकी सरगना मसूद अजहर के परिवार के खात्मे पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मसूद अजहर को अब पता चलेगा अपनों का दर्द कैसा होता है. क्योंकि, रोने वाला भी चाहिए क्योंकि उसने न जाने कितनों को बरबाद किया है. उसे भी सबक सिखाना जरूरी है. अपनी आंखों से वह देख तो पा रहा है कि कार्रवाई क्या होती है. किसी का घर उजाड़ने पर कैसा लगता है उसे अब यह महसूस करने दीजिए.

मंगलसूत्र बाकी है...
बाबा बागेश्वर ने कहा कि हमें भरोसा है कि भारत की आर्मी पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों को जड़ से खत्म करेगी. आतंकवाद पूरे विश्व के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है. जिन लोगों ने भारतीय महिलाओं के सिंदूर को उजाड़ा था. सेना ने सिंदूर का जवाब सिंदूर ऑपरेशन से दिया. सेना ने बहुत ही अच्छा काम किया है. ये तो सिंदूर है अभी तो मंगलसूत्र बाकी है तो पाकिस्तान का क्या हाल होगा.

वो छेड़ेंगे तो हम छोड़ेंगे नहीं
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा, पाकिस्तान के लिए यही सबक है. वो छेड़ेंगे तो हम छोड़ेंगे नहीं. पहलगाम में मारे गए 26 लोगों का ऐसा बदला लिया गया है, तो सोच लें कि पाकिस्तान अगर खोदेगा तो हम नदियां बहाएंगे. ये तो सिंदूर है, अभी मंगलसूत्र बाकी है, तब पाकिस्तान का क्या होगा. अगर आप युद्ध की तैयारी करते हो तो यहां से महायुद्ध की तैयारी रहेगी.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}