trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12609211
Home >>Madhya Pradesh - MP

आदिवासियों के सहारे धर्म परिवर्तन रोकने की तैयारी में धीरेंद्र शास्त्री, नई सेना का होगा गठन

MP news: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने देश के अदिवासियों के लिए हनुमान चालीसा बागेश्वर सेना गठन करने का ऐलान किया है. सेना के गठन होने से देश भर के आदिवासियों को धर्म- विरेधियों से बचाकर उन्हें शिक्षा दी जाएगी.  

Advertisement
dhirendra shastri to form a new army
dhirendra shastri to form a new army
Zee News Desk|Updated: Jan 20, 2025, 01:29 PM IST
Share

Religous Conversion In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के कुछ जिलों से धर्म परिवर्तन की खबरें लगातार आती रहती है. प्रशासन और आम जनता की कोशिशों के बावजूद धर्म परिवर्तन पर लगाम लगाना बड़ी चुनौती दिख रही है. हाल ही में राज्य के सीधी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था.. एक घर के बाहर गुमराह करने के लिए लिखा हुआ था ओम नमः शिवाय. अंदर धर्मांतरण का बड़ा खेल चल रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक करीब दो दर्जन से ज्यादा महिलाओं को धर्म बदने के लिए फुसलाया जा रहा था. इसकी रोकथाम के लिए बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा प्लान बनाया है. बाबा अब आदिवासियों के सहारे धर्म परिवर्तन रोकने की तैयारी में हैं. 

बागेश्वर धाम में रविवार को आदिवासी जन जागृति सम्मेलन हुआ, जिसमें धीरेन्द्र शास्त्री ने धर्मांतरण को रोकने के लिए कई घोषणाएं की. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि हम हिंदुस्तान में धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए हनुमान चालीसा बागेश्वर सेना का गठन करने जा रहे हैं. इसके लिए आदिवासियों को जोड़ा जाएगा. धीरेन्द्र शास्त्री ने आगे कहा कि हम सेना के माध्यम से देशभर के आदिवासियों को जोड़ेंगे. उन्हें सनातन धर्म के पाठ के साथ सनातन धर्म से जुड़े रहने के लिए भी प्रेरित करेंगे. आगे कहा कि, कुछ ईसाई मिशनरी जंगलों और गांवों में जाकर आदिवासियों को धर्मांतरण करने के लिए प्रेरित करते हैं . हाल फिलहाल में धर्मांतरण के कई मामले भी सामने आए हैं. इन्हीं मामलों पर लगाम लगाने और हमारे देश के आदिवासियों को इन धर्म विरोधियों के चंगुल से छुड़ाने के लिए हनुमान चालीसा बागेश्वर सेना का गठन किया जा रहा है. 

आदिवासी होते हैं सॉफ्ट टारगेट
धीरेन्द्र शास्त्री ने बताया कि हमारे देश के आदिवासी इन धर्म विरोधियों के सॉफ्ट टारगेट माने जाते हैं. हम देश के आदिवासियों को जागरूक करने के लिए उन्हें तीन संकल्प भी दिलाएंगे. तीन संकल्पों में हम उन्हें धर्मांतरण की लड़ाई लड़ने,शिक्षा पर जोर देने और हिंदू धर्म का प्रचार करने को कहेंगे. गाँव और मोहल्ले में हनुमान चालीसा बागेश्वर मंडल बनाने का संकल्प भी दिलाएंगे ताकी जब भी हिंदू संस्कृति और समाज पर सवाल उठे तो हमारे आदिवासी साथी उन सवालों पर प्रहार कर हिंदुतत्व को बचा सकें. उन्होंने कहा हिंदू बचेगा तभी हिंदू राष्ट्र बनेगा.

आदिवासी होते हैं परमात्मा के करीब
आदिवासी जन जागृति सम्मेलन में धीरेन्द्र शास्त्री ने आदिवासियों के हित में बात की. उन्होंने कहा की आदिवासियों के बस चुनावी संग्राम में ही याद किया जाता है. आदिवासी समुदाय ऐसी है जो, प्रकृति के संसाधनों को बचाए हुए है. वे प्रकृति के बहुत ही करीब है मतलब  परमात्मा के बहुत करीब है.

Read More
{}{}