MP News: मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई इसकी चर्चा करने लगता है. क्योंकि यहां एक गांव में अमीरों की संख्या अच्छी है, कोई लखपति है तो कोई करोड़पति है, लेकिन इसके बाद भी इन लोगों ने सरकारी राशन कार्ड बनवा रखे हैं और गरीबों को मिलने वाला राशन ले रहे हैं. मामला डिंडौरी जिले के शाहपुर ग्राम पंचायत का बताया जा रहा है. यहां रहने बाले लखपति और करोड़पति लोग भी गरीबों को मिलने बाला राशन खा रहे हैं. इन्हें सरकारी राशन दुकान से फ्री का राशन दिया जा रहा है. जिसके बाद डिंडौरी जिले का यह मामला फिलहाल चर्चा में बना हुआ है.
गांव में रहते हैं 819 परिवार
डिंडौरी जिले के शाहपुर ग्राम पंचायत का यह मामला मुफ्त राशनखोरी से जुड़ा हुआ है. दरअसल, सरकारी रिकॉर्ड में बीपीएल की सूची में दर्ज हैं और सरकारी राशन विक्रेता इन्हें बकायदा हर महीने मुफ्त का राशन का वितरण कर रहे हैं. आरोप है कि इस गांव में रहने बाले 819 परिवारों में अधितर ऐसे परिवार हैं जो बड़े व्यवसायी हैं, उनके बड़े आलीशान भवन हैं, गाड़ियां हैं और बैंकों में अच्छी खासी जमा पूंजी है, बावजूद इसके ये लोग सरकारी रिकार्ड में गरीब हैं, क्योंकि सभी का नाम बीपीएल सूची में दर्ज है. इसलिए इन्हें सरकारी राशन का लाभ दिया जाता है.
ये भी पढ़ेंः बारिश के मौसम में भी पानी को तरसे मरीज और डॉक्टर, 6 ऑपरेशन हुए रद्द, टूटी व्यवस्थाएं
केवल सरकारी राशन ही नहीं बल्कि सरकार की कई योजना का लाभ भी इनको दिया जा रहा है, लेकिन सब कुछ जानते हुए भी जिम्मेदार बेखबर हैं. इस मामले में जिले के खाद्य अधिकारी का कहना है कि तहसीलदार के माध्यम से सर्वे के आधार पर बीपीएल सूची बनाई जाती है और उसी आधार पर राशन पात्रता पर्ची बनाई जाती है. यही नियम यहां लागू किया गया है. वहीं एसडीएम का कहना है कि मामले की जांच करवाने के बाद अपात्र लोगों के नाम बीपीएल सूची से हटाए जाएंगे. जबकि डिंडौरी जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष चमरू सिंह नेताम का कहना है कि प्रशासन को अपात्र लोगों के नाम फौरन काटने चाहिए.
प्रशासन और सत्ता पक्ष के लोग कुछ भी कहे, लेकिन जिस तरह से गरीबों का यह राशन अमीरों की तरफ से लिया जा रहा है. उससे मामला चर्चा में बना हुआ है, जबकि डिंडौरी जिले के सर्वे पर भी सवाल खड़े कर रहा है.
डिंडौरी से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः बाबा महाकाल के गर्भगृह में बेटे की एंट्री पर BJP विधायक की सफाई,दिल्ली पहुंचा मामला!
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!