trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12800928
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP के डिंडोरी में 'फ्री स्टाइल' नकल!, मोबाइल और किताब लेकर परीक्षा दे रहे थे छात्र, वीडियो ने खोली पोल

MP News-डिंडोरी में सामूहिक नकल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में छात्र मोबाइल और किताब रख धड़ल्ले से नकल करते हुए दिख रहे हैं.   

Advertisement
MP के डिंडोरी में 'फ्री स्टाइल' नकल!, मोबाइल और किताब लेकर परीक्षा दे रहे थे छात्र, वीडियो ने खोली पोल
Harsh Katare|Updated: Jun 14, 2025, 08:39 PM IST
Share

Dindori Viral Video-मध्यप्रदेश के डिंडोर से फ्री स्टाइल नकल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें छात्र परीक्षा कक्ष में मोबाइल और किताब रखकर जमकर नकल करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में छात्र धड़ल्ले से नकल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को लेकर अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है. 

वायरल वीडियो की पुष्टि जी मीडिया नहीं करता है. 

स्पष्ट नहीं जानकारी
सामूहिक नकल के इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है. साथ ही वीडियो को लेकर कोई जानकारी भी सामने नहीं आई है. वीडियो किसने बनाया और कब का है, यह बाद में ही पता चलेगा. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि वीडियो हाल ही में आयोजित परीक्षा का है. 

खुलकर नकल करते नजर आए छात्र
डिंडोरी जिले के सरकारी उच्चतर माध्यमिक स्कूल को महर्षि महेश योगी वैदिक यूनिवर्सिटी के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था. इसमें करीब 117 छात्र परीक्षा दे रहे हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो हाल में ही आयोजित परीक्षा का बताया जा रहा है. वीडियो में साफतौर पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी मोबाइल फोन और किताबें मेज पर खुलेआम रखकर नकल करके अपनी कॉपियां भरते हुए नजर आ रहे हैं. 

प्रिंसिपल ने झाडा पल्ला
इस सामूहिक नकल कराए जाने को लेकर परीक्षा केंद्र बनाए गए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सतीश धुर्वे से बात की गई, तो उन्होंने इस मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया. लेकिन इस मामले में जनजातीय विभाग के सहायुक आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. 

सोर्स-मीडिया रिपोर्ट्स

यह भी पढ़े-बालाघाट में बड़ी नक्सली मुठभेड़, 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, बढ़ सकता है आंकड़ा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}