trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12084774
Home >>Madhya Pradesh - MP

Dindori SDM Death Case: डिंडौरी SDM की मौत में बड़ा खुलासा, पति ही निकला आरोपी, इस तरह हत्या को दिया अंजाम

Dindori News: डिंडौरी जिले के शहपुरा में पदस्थ महिला SDM की मौत में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement
डिंडौरी SDM की मौत का खुलासा
डिंडौरी SDM की मौत का खुलासा
Arpit Pandey|Updated: Jan 29, 2024, 05:45 PM IST
Share

Dindori Shahpura SDM Death Case: डिंडौरी जिले के शहपुरा में पदस्थ महिला SDM निशा नापित शर्मा का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ था. डिंडौरी पुलिस ने मामले में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि महिला SDM की हत्या उसके ही पति मनीष शर्मा ने की थी, जिसके बाद पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बालाघाट रेंज के आईजी मुकेश श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे हैं. 

पति ने गला दबाकर की थी हत्या 

डिंडौरी पुलिस ने बताया कि एसडीएम निशा नापित शर्मा के पति मनीष शर्मा ने ही तकिए से मुंह दबाकर अपनी पत्नी को मार डाला था. बालाघाट रेंज के आईजी मुकेश श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सबूत छिपाने के लिए महिला के कपड़ों को वाशिंग मशीन में धोकर सुखाया भी था. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को हत्या की धाराओं और सबूत छुपाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. 

परिजनों के आरोप निकले सही 

खास बात यह है कि सोमवार को मृतक महिला एसडीएम के परिजनों ने उसके पति पर ही हत्या के आरोप लगाए थे, जो सही निकले हैं. क्योंकि मृतक एसडीएम की बहन नीलमा नापित ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि उनकी बहन के पति मनीष शर्मा ने ही उनकी बहन की हत्या की है और सबूत भी छिपाए हैं, क्योंकि दोनों के बीच अक्सर झगड़ा भी होता था. उन्होंने इस मामले में प्रशासन से जांच की मांग की थी, जिसके बाद सभी आरोप सही निकले हैं. 

रविवार को हुई थी मौत 

बता दें कि डिंडौरी जिले के शाहपुरा में पदस्थ एसडीएम निशा नापित शर्मा का रविवार को निधन हो गया था. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान उनकी मौत हुई थी. घटना के वक्त आरोपी पति भी मौके पर मौजूद था. महिला एसडीएम निशा नापित शर्मा छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर जिले की रहने वाली थी, जहां सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. 

ये भी पढ़ेंः MP News: SDM की मौत के मामले में नया मोड़, डॉक्टर का चौंकाने वाला खुलासा, पति पर आरोप!

Read More
{}{}