Betul News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां राम नगर इलाके में एक शख्स ने कुत्ते को डंडे से बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. क्रूरता की हदें पार करते हुए आरोपी ने कुत्ते के शव को जलाकर नाले में फेंक दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पशु प्रेमी ने गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और कुत्ते का पोस्टमार्टम भी कराया गया है.
यह भी पढ़ें: मई में पहली बार भारी बारिश का अलर्ट! खरगोन, बुरहानपुर समेत 5 जिलों में हैवी रेन, जानें अपने शहर का हाल
कुत्ते को पीट-पीटकर मारा
दरअसल, बैतूल के गंज थाना क्षेत्र के राम नगर इलाके में एक शख्स द्वारा कुत्ते को डंडे से बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. आरोपी की पहचान राम नगर निवासी हयात खान के रूप में हुई है. पशु प्रेमी वर्षा पवार ने गंज थाने में इस अमानवीय घटना की शिकायत दर्ज कराई. वर्षा के मुताबिक, आरोपी ने कुत्ते को डंडे से बेरहमी से पीटा और उसके शव को जलाकर नाले में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है, वहीं कुत्ते का पोस्टमार्टम भी करा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: सावधान! साबुन में हो सकता है जानलेवा ब्लेड, नहाने वक्त कटा गाल, हैरान कर देगा ये सच
मुर्गियों को खा जाते थे इसलिए गुस्से में था आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी हयात अली बैतूल के जाकिर हुसैन वार्ड का रहने वाला है. उसने अपने घर में मुर्गियां पाल रखी थीं, जिन्हें अक्सर गली के कुत्ते खा जाते थे. पड़ोसियों के मुताबिक घटना से एक दिन पहले उसकी भांजी पर भी आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया था, जिससे वह काफी गुस्से में था. बताया जा रहा है कि कुत्ते को ठिकाने लगाने के बाद वह बुधवार को सबसे पहले लिखित शिकायत लेकर पुलिस के पास गया था, जहां से उसे नगर पालिका कार्यालय भेज दिया गया था. नगर पालिका में उसने आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए आवेदन दिया और बताया कि अब तक उसकी आठ मुर्गियों और एक बकरी को आवारा कुत्ते मार चुके हैं.
रिपोर्ट- रूपेश कुमार
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!