Sheopur News: कूनो नेशनल पार्क में एक ड्राइवर ने चीतों को पानी पिलाया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद नियमों का उल्लंघन मानते हुए कूनो पार्क प्रबंधन ने ड्राइवर को नौकरी से हटा दिया था. लेकिन यह मामला नेशनल लेवल पर पहुंच गया, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने इसका विरोध किया था. वहीं गुर्जर समाज का विरोध भी देखने को मिला था, चीतों को पानी पिलाने के लिए गुर्जर समाज ने ड्राइवर का सम्मान भी किया था. वहीं अब पार्क प्रबंधन ने अपना फैसला वापस लेते हुए ड्राइवर को दोबारा से नौकरी पर रख लिया है.
चीतों को पिलाया था पानी
दरअसल, कूनो नेशनल पार्क में पदस्थ ड्राइवर सत्यनारायण गुर्जर ने चीतों को पानी पिलाया था, उसने बताया था कि चीते जब से कूनो पार्क में आए थे, वहीं तभी से उनसे जुड़ा था, मेरी निजी गाड़ी को यहां ट्रेकिंग पर लगाया था, जिससे में उनसे जुड़ा रहता था. उस दिन चीते प्यासे थे, इसलिए मैंने उन्हें पानी पिला दिया. लेकिन जब वीडियो वायरल हुआ तो मुझे हटा दिया गया. लेकिन अब एक दिन बाद पार्क प्रबंधन ने मुझे फिर से वापस बुला लिया है.' बता दें कि चीतों को पानी पिलाने के लिए गुर्जर समाज की तरफ से भी सत्यनारायण का सम्मान किया गया था.
ये भी पढ़ेंः 'मेरा पति नपुंसक है'... सुहागरात पर खुला दूल्हे का राज, पत्नी पहुंच गई थाने
पार्क प्रबंधन ने की थी कार्रवाई
पार्क प्रबंधन ने वीडियो वायरल होने के बाद ड्राइवर को हटाया था, क्योंकि यह नियमों के खुला उल्लंघन था. क्योंकि वन विभाग ने आस-पास के गांव वालों को चीतों के बारे में आगाह किया था. गांव वालों को चीतों से सावधान रह उनसे उचित दूरी बनाए रखने और खाना पीना न खिलाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद भी कर्मचारी उनके पास गया और उन्हें पानी पिलाया. ऐसे में उसे हटाया गया था. हालांकि नौकरी पर वापस रखने के साथ ही उसे हिदायत भी दी गई है.
अखिलेश यादव ने भी किया था समर्थन
वहीं सत्यनारायण का चीतों को पानी पिलाने का मामला राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आ गया था. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी वीडियो को टेग करते हुए सत्यनारायण का समर्थन किया था, जबकि दूसरे कई नेता भी उसके समर्थन में आ गए थे. खास बात यह है कि कूनो नेशनल पार्क के चीतों को पार्क से सटे हुए गांव का इलाका खूब पसंद आ रहा है. वह लगातार यहां पहुंच रहे हैं. जिससे यहां सुरक्षा के दांवों की पोल भी खुल रही है.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस में बढ़ेगा MP का कद, राहुल गांधी दो नेताओं को देंगे बड़ी जिम्मेदारी !
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!