trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12822677
Home >>Madhya Pradesh - MP

पहले उतारे कपड़े फिर चलती बस के सामने कूदा, जबलपुर की सड़कों पर मचाया तमाशा...

MP News: जबलपुर में एक शराबी सड़क पर घंटों लंबे जाम का कारण बन गया. पहले इस शराबी ने अपने कपड़े उतारे, फिर वहां सामने आ रही बस के सामने कूद पड़ा. शराबी के इस तमाशे से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है.  

Advertisement
jabalpur sharabi news
jabalpur sharabi news
Zee News Desk|Updated: Jul 01, 2025, 04:51 PM IST
Share

Jabalpur Sharabi High Voltage Drama: अक्सर राह चलते वक्त आपने शराबियों को सड़क पर उत्पात मचाते देखा होगा. इन शराबियों की वजह से ही सड़कों पर गाड़ियों का आना-जाना बाधित हो जाता है. इनकी हरकतें न सिर्फ आम जनता के लिए मुसीबत बन जाती हैं, बल्कि पुलिस को भी ऐसे मनफिरों को कंट्रोल कर पाना मुश्किल होता है. ऐसा ही हाई वोल्टेज ड्रामा जबलपुर की सड़कों पर देखा गया. यहां एक शराबी ने न सिर्फ अपने कपड़े उतारकर सड़क पर तमाशा करता दिखाई दिया, बल्कि सड़क पर घंटों जाम का कारण भी बन गया.  

क्या है पूरा मामला  
जबलपुर के पाटन-शहपुरा रोड पर सोमवार शाम एक युवक ने ऐसा तमाशा किया जिसका भुगतान वहां से आ जा रहे लोगों को भुगतना पड़ा. नशे की हालत में इस युवक ने ऐसा उत्पात मचाया कि सड़क पर लंबा जाम लग गया. पहले तो यह शख्स अपने कपड़े उतारकर अर्धनग्न हालत में सड़क के बीच लेट गया, फिर कुछ देर बाद वहां खड़ी बस पर चढ़कर तमाशा करने लगा. इन सब के बीच यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.  

बस के सामने आ कूदा...  
कुछ ही देर में देखते ही देखते यह शख्स वहां से गुजर रही बस के सामने जा कूदा. नशेड़ी को देखकर तुरंत ड्राइवर ने बस रोक दी, जिसकी वजह से पीछे गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. आसपास के लोगों ने कई बार युवक को हटाने की कोशिश की, लेकिन वह बार-बार सड़क पर आ जाता. शराबी की इस हरकत से आधे घंटे तक वहां लंबा जाम लगा रहा, जिसे पुलिस को सूचित कर हटाया गया.  

पुलिस कर रही जांच  
जानकारी के मुताबिक, युवक जबलपुर के कुंडम इलाके का रहने वाला है और मजदूरी करता है. वह पाटन के चौधरी मोहल्ला में अपने किसी रिश्तेदार के यहां था. लेकिन शाम को नशे की हालत में वह पाटन-शहपुरा रोड पर पहुंचा और कपड़े उतारकर बीच सड़क पर हंगामा करने लगा. पाटन थाना पुलिस को खबर मिलने के बाद शराबी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जिसके बाद घंटों के लंबे जाम के बाद यातायात फिर से चालू करवाया गया. पुलिस ने बताया कि फिलहाल शराबी का इलाज जारी है और मामले की कार्रवाई की जा रही है.

सोर्स : दैनिक भास्कर

Read More
{}{}