MP News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां बिजली विभाग ने शहडोल के भाजपा कार्यालय की बिजली काट दी है. भाजपा कार्यालय का कई माह से बिल बकाया था, जिसके चलते आज बिजली कट गई है. जिस समय बिजली कटी उस समय भाजपा की कोई बैठक भी चल रही थी. इसके चलते बैठक भी पूरी नहीं हो सकी. इस मामले में भाजपाई कुछ भी कहने से बचते रहे.
MPEB के जूनियर इंजीनियर ने बताया कि भाजपा कार्यालय का 59 हजार से अधिक का बिजली बिल बकाया था, जिससे चलते बिजली लाइन कटी गई है. यह पहली बार नहीं जब कार्यालय का बिजली कनेक्शन कट गया है, इससे पहले भी बिजली कनेक्शन कट गया था, क्योंकि कार्यालय का मीटर ऑटोमेटिक है. बकाया राशि पर बढ़ने पर बिजली कनेक्शन खुद व खुद कट जाता है.
गर्मी में परेशान हुआ कार्यकर्ता
बहरहाल, शहडोल शहर में दिन का तापमान बढ़ने लगा है. जिसकी वजह से दिन में दफ्तरों में पंखे और ऐसी चलाने की जरूरत होती है. ऐसे में भाजपा दफ्तर का बिजली कनेक्शन कट जाना से अब वहां महत्वपूर्ण बैठकें नहीं हो पा रही हैं. यहीं बिजली कनेक्शन नहीं होने की वजह से वहां आने-जाने वाले कार्यकर्ता भी काफी परेशान हैं. कार्यकर्ताओं को गर्मी में ही बैठकें करनी पड़ रही हैं. दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि यह सब भाजपा नेताओं में गुटबाजी का नतीजा है.