trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12531396
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP के मुरैना में बड़ा ब्लास्ट, 3 की मौत, 5 लोग घायल

Morena News: मुरैना में एक बार फिर पटाखों और बारूद के भंडारण में विस्फोट हो गया. इस हादसे में पांच मकान ध्वस्त हो गए, दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.      

Advertisement
MP के मुरैना में बड़ा ब्लास्ट, 3 की मौत, 5 लोग घायल
Ranjana Kahar|Updated: Nov 26, 2024, 01:38 PM IST
Share

Morena Blast News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक बार फिर भीषण विस्फोट हुआ है. पटाखों और बारूद के भंडारण में हुए इस विस्फोट के कारण पांच मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि अवैध पटाखा भंडारण के कारण यह विस्फोट हुआ है. इस घटना से स्थानीय लोग डरे हुए हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: तेजी से लुढ़का सोने का दाम, चांदी के भाव स्थिर, जानें भोपाल में आज 10 ग्राम गोल्ड का रेट

विस्फोट में 3 की मौत
दरअसल, मुरैना जिले में एक बार फिर भीषण विस्फोट से दहशत फैल गई है. मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के राठौर कॉलोनी में रात करीब 12 बजे एक मकान में विस्फोट हुआ. विस्फोट इतना भयानक था कि इसने पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया. पांच मकान पूरी तरह से ढह गए. इस घटना में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब पांच लोग अभी भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं.

दहशत में स्थानीय लोग
पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं. जानकारी के मुताबिक अवैध पटाखा भंडारण के कारण यह हादसा हुआ है. चौंकाने वाली बात यह है कि मुरैना में एक महीने पहले भी ऐसा ही विस्फोट हुआ था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. स्थानीय लोग दहशत में हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: वचन निभाने के लिए छोड़ी नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी, भावुक हुए पूर्व मंत्री, बोले-पहली बार देखा ऐसा

पहले भी हुआ था विस्फोट
बता दें कि इससे पहले भी मुरैना में इसी तरह का विस्फोट हुआ था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. इस्लामपुर में हुए भीषण विस्फोट में एक मकान पूरी तरह से नष्ट हो गया था, जिसमें एक मां और उसकी बेटी मलबे में दब गई थी. 20 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों के शव बरामद किए गए थे. वहीं, इस घटना में आसपास के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए थे.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}