Damoh Fake Doctor: एमपी के दमोह जिले से एक फर्जी डॉक्टर का अजीब रवैया सामने आया है. जेल में बंद इस फर्जी डॉक्टर ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश के सामने ऐसी डिमांड की जिसे सुनकर अधिकारी भी हैरान रह गए. उसने अपनी मांग में कहा कि उसे जेल के अंदर रोजाना दूध और अंडा खाने के लिया दिया जाए क्योंकि उसका वजन कम हो रहा है. हालांकि जेल अधिकारियों ने उसकी इस मांग को सीधे से नकार दिया. बता दें कि यह फर्जी ब्रिटिश डॉक्टर बनकर मरीजों की सर्जरी करता था और इसपर 7 मरीजों की मौत के मामले हैं. जिस वक्त डॉक्टर की गिरफ्तारी हुई थी, उस वक्त यह मामला तेजी से चर्चा में आया था, क्योंकि डॉक्टर ने कई नामचीन हस्तियों का भी इलाज किया था, जिनमें कई लोगों की जान गई थी.
दमोह के मिशन अस्पताल का मामला
दरअसल, इस डॉक्टर ने विवादास्पद मिशन अस्पताल में हार्ट सर्जरी करते वक्त 7 मरीजों का फेक ऑपरेशन किया था, जिस कारण उनकी जान चली गई. डॉक्टर की पहचान एन जान केम नाम से हुई. हार्ट सर्जरी के दौरान 7 लोगों की जान लेने के मामले में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ एन जान केम को दमोह जिले के जेल में बंद किया गया है, डॉ केम पर और मौतों के मामले भी दर्ज हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी फेक ऑपरेशन के मामले में उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं, छत्तीसगढ़ में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तक का इलाज डॉक्टर की तरफ से किया गया था, जब यह मामला सामने आया था तो कड़ी मशक्कत के बाद डॉक्टर की गिरफ्तारी कर ली गई थी.
ये भी पढ़ेंः MP से उठी अलग 'भील प्रदेश' बनाने की डिमांड, 4 राज्यों के जिलों को शामिल करने की मांग
अब की अंडे और दूध की मांग
दमोह जिला जेल के अधीक्षक सीएल प्रजापति ने बताया कि पिछले दिनों ही जिला न्यायालय के जिला और सत्र न्यायाधीश जेल के दौरे पर आए थे और उन्होंने जेल में बंद कैदियों और बंदियों से पूछताछ की थी. कैदियों को अपनी परेशानी बताने को कहा तो उस वक्त सिर्फ डॉ केम ने हाथ खड़ा किया और दूध और अंडे की ये डिमांड रखी. वहीं दमोह के फर्जी डॉक्टर ने न्यायालय के जिला और सत्र न्यायाधीश के सामने उसने ऐसी फरमाइश की जिससे वहां के सभी अधिकारियों के बीच मजाक बन गया. उसने मांग में रोजाना दूध और अंडा देने की मांग की थी. डॉक्टर का तर्क था जेल में रहने के कारण उसका वजन काफी कम हो गया है, जिससे उसे अपने स्वास्थ्य की चिंता रहती है.
डॉक्टरों के नखरों से बढ़ रही परेशानी
हालांकि पुलिस अधीक्षक ने न्यायाधीश के सामने ही डॉ केन को अंडा देने से मना कर दिया और कहा कि ये छोटा जेल है, यहां अंडा नहीं दिया जाएगा. अधीक्षक ने न्यायाधीश को अपनी सफाई देते हुए बताया अगर एक बंदे के लिए अंडा बुलवाया जाएगा तो बाकी कैदी भी मांगेंगे. उनके मुताबिक जेल में जबसे डॉ केम आया है तब से उनके नखरों ने पूरे जेल के स्टाफ को परेशान किया हुआ है, जिस कारण अब डॉ एन जान केम को जिला जेल से किसी बड़े जेल में भेजने का विचार किया जा रहा है.
दमोह से महेंद्र दुबे की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः MP में कांग्रेस जिलाध्यक्षों नियुक्तियों पर नया अपडेट, पूर्व मंत्री ने दिए संकेत
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!