Madhya Pradesh News In Hindi: देवास में हैकर्स ने एक नया हथकंडा अपनाया है, जहां देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई. इस फर्जी प्रोफाइल पर कलेक्टर की फोटो है और 'IAS' लिखा हुआ है. मामले की जानकारी मिलते ही देवास पुलिस भी तुरंत हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये फर्जी प्रोफाइल किसने बनाई है. कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसी किसी भी फर्जी प्रोफाइल से सावधान रहें और फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें.
यह भी पढ़ें: MP Top News Today 22 May: मध्य प्रदेश में आज क्या क्या है खास, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
देवास कलेक्टर के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी
दरअसल देवास में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें जिले के कलेक्टर ऋतुराज सिंह के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई गई और लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई. इस फर्जी आईडी से देवास के वृद्धाश्रम के मैनेजर दिनेश चौधरी को भी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई, जिसे उन्होंने एक्सेप्ट भी कर लिया, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि यह फर्जी है तो उन्होंने तुरंत इसे डिलीट कर दिया.
फर्जी प्रोफाइल से रहें सतर्क
वहीं देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर चल रही फर्जी प्रोफाइल से सावधान रहें और किसी भी प्रकार के धोखे का शिकार न हों. उन्होंने बताया कि इस फर्जी फेसबुक ID को बंद कराने के लिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया है. मामले की जानकारी मिलते ही देवास पुलिस हरकत में आ गई है और साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: MP में 6 और छत्तीसगढ़ में 5 रेलवे स्टेशन बनेंगे 'स्मार्ट हब', PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन, बदलेगी सूरत!
फर्जी प्रोफाइल मामले में साइबर सेल अलर्ट
एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि फर्जी फेसबुक प्रोफाइल मामले में देवास की साइबर सेल पूरी तरह सक्रिय हो गई है. इस संबंध में फेसबुक को आवश्यक जानकारी भेज दी गई है और जल्द ही प्रोफाइल को बंद करवाया जाएगा. साथ ही यह पता लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है कि यह फेक प्रोफाइल किसने और क्यों बनाई. एडिशनल एसपी ने आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!