Morena News: मुरैना जिला चिकित्सालय में बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. अस्पताल के बर्न यूनिट और सर्जिकल वार्ड में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटें और धुंआ फैलते ही वार्डों में भर्ती मरीजों में अफरा-तफरी मच गई. अपनी जान बचाने के लिए मरीज ड्रिप और ऑक्सीजन सिलेंडर हटाकर भागने लगे. इस दौरान एक मरीज की मौत भी हो गई.
ऑक्सीजन ले रहे मरीज की मौत
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड की टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन इस दौरान एक दुखद घटना भी घटित हुई. अस्पताल के दूसरे वार्ड में भर्ती एक मरीज, जो ऑक्सीजन सपोर्ट पर था, आग लगने की सूचना सुनकर घबरा गया और वार्ड से बाहर की ओर भागा. इस दौरान मरीज की मौत हो गई. ऑक्सीजन पर रहे मरीज की मौत ने इस त्रासदी को और भी दुखद बना दिया है. हालांकि, इस मौत को सिविल सर्जन सामान्य मौत बता रहे हैं.
दहशत का माहौल
इस घटना से अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों और उनके परिजनों में दहशत का माहौल है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकती है. पुलिस और अस्पताल प्रशासन मामले की जांच में जुट गए हैं.
जानिए क्या बोले एसडीएम
वहीं, इस घटना को लेकर मुरैना एसडीएम ने कहा कि आगजनी के दौरान सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. वहीं, कुछ समय में आग पर काबू पा लिया. आग बुझाने के लिए दमकल भी मौके पर पहुंच चुकी थी. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. अस्पताल कर्मियों के साथ सहयोग किया जिससे आग पर काबू पा लिया. आग लगने के कारणों की जांच कराई जाएगी.
रिपोर्ट- करतार सिंह राजपुत, जी मीडिया, मुरैना
ये भी पढ़ें- पहले कराना होगा पुलिस वेरिफिकेशन, तभी मिलेगा महाकाल की सेवा का मौका; महाकालेश्वर मंदिर के नियमों में बड़ा बदलाव
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!