Sagar News: रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है. इसे देखते हुए सागर में खाद्य विभाग ने मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. शहर की कई मिठाई की दुकानों और रेस्टोरेंट पर छापेमारी की गई. इस दौरान जांच अधिकारियों को मयूर रेस्टोरेंट में कई गंभीर अनियमितताएं मिलीं, जिसके बाद रेस्टोरेंट को तुरंत सील कर दिया गया. अन्य मिठाई की दुकानों पर भी कुछ खामियां पाई गईं, जिन पर उनके संचालकों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की छापेमारी लगातार जारी रहेगी. ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि त्यौहार के दौरान लोगों को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री ही मिले.
यह भी पढ़ें: Damoh News-अस्पताल में खुलेआम जाम, सर्जिकल वार्ड बना शराबखाना! दमोह जिला अस्पताल का वीडियो हुआ वायरल
रक्षाबंधन से पहले एक दुकान सील, कई को चेतावनी
दरअसल, रक्षाबंधन से पहले बाजारों में मिठाइयों की बढ़ती मांग के बीच मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं. इसी को देखते हुए सागर शहर में खाद्य विभाग ने शहर की मिठाई की दुकानों और रेस्टोरेंट पर छापेमारी की. इस दौरान गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर मयूर रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया. वहीं, कुछ अन्य दुकानों में मामूली खामियां पाए जाने पर संचालकों को छोड़ दिया गया. खाद्य अधिकारी ने बताया कि त्योहारों के दौरान मिलावटखोरी रोकने के लिए विभाग सतर्क है और आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें: सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कावड़ यात्रा में उमड़ी लाखों की भीड़, देखिए आज की Photos
मिलावटखोरों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई
खाद्य अधिकारी ने बताया कि मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. ताकि त्योहार के दौरान शुद्ध खाद्य सामग्री सुनिश्चित की जा सके. बता दें कि इन दिनों प्रदेश में बाजारों और दुकानों में मिलावटी और नकली सामान के कई मामले सामने आए हैं. कई जगहों पर पनीर नष्ट किया गया तो कुछ जगहों पर घी. वहीं डॉक्टर भी इन मिलावटी चीजों को खाने से मना करते हैं क्योंकि बारिश के मौसम में अक्सर लोग बीमार पड़ जाते हैं और फूड पॉइजनिंग के मामले भी सामने आते हैं. इन सब बातों को देखते हुए खाद्य विभाग ने सागर शहर में कुछ दुकानों पर छापेमारी कर कार्रवाई की है.
रिपोर्ट- पीयूष साहू
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!