सचिन गुप्ता/छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा के डेढ़ लाख बच्चों का भविष्य संवारने की बड़ी शुरुआत हुई है. छिंदवाड़ा देश का पहला ऐसा जिला होगा जहां एक साथ इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को ऑनलाइन कोचिंग मुफ्त मिलेगी. ऑनलाइन कोचिंग दिलाने मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने 75 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. एक वर्ष तक अपने लैपटॉप और मोबाइल के माध्यम से कक्षा 6वीं से 12वीं तक की एकेडमिक एजुकेशन हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम से कर सकेंगे. स्थानीय कांग्रेस भवन से ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म के आईडी और पासवर्ड 27 नवम्बर से दिए जाएंगे.
Kamalnath का शिवराज पर तंज 'मुंह चलाने और सरकार चलाने में अंतर', MP देश में चौथा सबसे गरीब राज्य
बता दें कि इसकी घोषणा कमलनाथ के 75वें जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में धनेन्द्र देशमुख नेशनल सेल्स हेड रिलायंस सब्सिडरी-एम्बाइब, बेंगलुरु द्वारा की गई थी. जिसकी कुल कीमत 75 करोड़ रुपए हैं.
इन विषयों की होगी पढ़ाई
ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म से कक्षा 6वीं से 12वीं एनसीईआरटी, मप्रबोर्ड, सीबीएसई, आईसीईएसई, जेईई, नीट, बिटसेट, बैंक, रेलवे, एसएससी, डिफेन्स, इन्शुरन्स, टीचिंग, सीटीईटी, यूजीसी नेट, एनआरए एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा की हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम से जिले के 1 लाख 50 हजार विद्यार्थियों को निशुल्क तैयारी का अवसर मिलेगा.
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते तेजी से देश, प्रदेश और जिले में ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने का चलन बढ़ा है. कोरोना संक्रमण के दौरान जिले के अभिभावकों ने बच्चों की पढ़ाई के लिए महंगी कीमतों पर ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल से आईडी और पासवर्ड खरीदकर एकेडमिक पढ़ाई पूरी करने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी वीडियो के माध्यम से विषयों को समझने और कक्षा में शिक्षकों के द्वारा पढ़ाए गए विषयों को भी मोबाइल और लैपटाप पर वीडियो देखकर आसानी से समझ सकते हैं. इसी तर्ज पर छिंदवाड़ा के बच्चों के लिए नकुल-कमलनाथ के प्रयासों से 75 करोड़ रुपए के निशुल्क आईडी और पासवर्ड 27 नवम्बर से दिए जाएंगे.
WATCH LIVE TV