trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12124306
Home >>Madhya Pradesh - MP

Manohar Joshi: बाला साहेब के सबसे करीबी और महाराष्ट्र के पूर्व CM को क्यों कहा जाता था 'जोशी सर', निधन से दुख में महाराष्ट्र

Manohar Joshi passed Away: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता मनोहर जोशी का 86 साल की उम्र में निधन हो गया. बाल ठाकरे के सबसे भरोसेमंद मनोहर जोशी शिवसेना पार्टी के पहले मुख्यमंत्री थे.

Advertisement
Manohar Joshi: बाला साहेब के सबसे करीबी और महाराष्ट्र के पूर्व CM को क्यों कहा जाता था 'जोशी सर', निधन से दुख में महाराष्ट्र
Shikhar Negi|Updated: Feb 23, 2024, 11:56 AM IST
Share

Manohar Joshi passed Away: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता मनोहर जोशी का 86 साल की उम्र में निधन हो गया. दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने सुबह 3 बजे दम तोड़ दिया. उनका पार्थिव शरीर आखिरी दर्शन के लिए माटुंगा रुपारेल कॉलेज के पास उनके घर में रखा जाएगा. दोपहर 2 बजे उनकी शवयात्रा शुरू होगी और राजकीय सम्मान के साथ दादर श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पीएम ने दुख जताया
उनके निधन पर पीएम मोदी ने भी गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि मनोहर जोशी जी के निधन से दुखी हूं. वह एक अनुभवी नेता थे. जिन्होंने सालों तक सार्वजनिक सेवा की और नगरपालिका, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न जिम्मेदारियां निभाई. उन्होंने सीएम के रुप में राज्य की प्रगति के लिए अथक प्रयास किए. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना है... ओम शांति...

शिवसेना के पहले सीएम थे मनोहर जोशी
महाराष्ट्र के बीड़ के रहने वाले मनोहर जोशी का जन्म रायगढ़ जिल के नंदवी गांव में हुआ था. सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद वह RSS से जुड़े और उसके बाद शिवसेना में शामिल हो गए. उसके बाद वो पार्षद बने और फिर 70 के दशक में पहली बार विधान परिषद सदस्य चुने गए. 

1995 में शिवसेना पहली बार महाराष्ट्र की सत्ता में आई तो बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई. सत्ता की कमान शिवसेना को मिली और बाल ठाकरे के सबसे भरोसेमंद मनोहर जोशी के सिर सीएम का ताज सजा. इस तरह शिवसेना के पहले सीएम मनोहर जोशी बने. 1995 से 1999 तक वो सीएम पद पर रहे. मनोहर जोशी सांसद भी रह चुके हैं और 2002 से 2004 तक वाजपेयी सरकार में लोकसभा अध्यक्ष के पद पर भी रहे थे.

सीएम मोहन यादव ने जताया दुख
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी मनोहर जोशी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. देश और महाराष्ट्र की सेवा के लिए आप आजीवन कार्यरत रहे. आपका अवसान महाराष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है.

Read More
{}{}