Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहे लोगों के लिए अच्छा मौका है, क्योंकि सोना लगातार दूसरे दिन भी सस्ता हो गया है. आज भी सोने के दामों में गिरावट देखी गई है, जबकि चांदी के दामों में फिलहाल स्थिरता दिख रही है. कल भी चांदी के दाम स्थिर थे, जबकि आज भी दामों में कोई उतार चढ़ाव देखने को नहीं मिला है, ऐसे में अगर आप सोने-चांदी की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए दिन अच्छा है. भोपाल-इंदौर समेत एमपी के सराफा बाजारों में आज सोने और चांदी के दामों की जानकारी हम आपको बता रहे हैं.
सोने के आज के दाम
सबसे पहले बात सोने के दामों की करते हैं, 18 जून को मध्य प्रदेश के सराफा बाजारों में 22 कैरेट सोने के 1 ग्राम की कीमत 9,280 रुपए है, जबकि कल यानि 17 जून को यह कीमत 9,385 रुपए थी, यानि सीधे-सीधे 105 रुपए की कमी आज देखी गई है, इसी तरह 22 कैरेट में 8 ग्राम सोने की कीमत आज 74,240 रुपए है, जबकि कल यह रेट 75,080 रुपए थे यानि दामों में 840 रुपए कम हुए हैं, 22 कैरेट सोने में 10 ग्राम की कीमत आज 92,800 रुपए है, जबकि 17 जून को यह कीमत 93,850 यहां खरीदी पर आपको सीधे-सीधे 1,050 रुपए का फायदा होने वाला है.
ये भी पढ़ेंः सराफा बाजार में आई बुर्के वाली चोरनी, दुकानदार के सामने ही ले उड़ी सोने की ज्वेलरी
इसी तरह 24 कैरेट सोने के दामों में भी गिरावट देखी गई है, आज 24 कैरेट में 1 ग्राम की कीमत 9,744 रुपए हैं, कल यह दाम 9,854 रुपए थे, यानि कल के मुकाबले दामों में 110 रुपए की कमी देखी गई है. 24 कैरेट में 8 ग्राम कीमत 77,952 रुपए हैं, कल यह 78,832 कीमत थी, यानि दामों में 880 रुपए कम हो गए हैं, वहीं 24 कैरेट में 10 ग्राम की कीमत 97,440 रुपए है, जबकि कल यह कीमत 98,540 रुपए थी, यानि दामों में 1100 रुपए कम हुए हैं.
चांदी के दाम स्थिर
वहीं बात अगर चांदी के दामों की जाए तो चांदी के दामों में लगातार दूसरे दिन भी स्थिरता दिख रही है, किसी तरह का कोई उतार-चढ़ाव चांदी के दामों में देखने को नहीं मिला है. 1 ग्राम चांदी की कीमत आज 120 रुपए है, जबकि कल भी यही कीमत थी, वहीं 1 किलो चांदी की कीमत आज 1,20,000 रुपए है, कल भी यही कीमत थी. फिलहाल चांदी के दामों में स्थिरता ही दिख रही है. ऐसे में सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहे लोगों के लिए आज अच्छा मौका है.
ये भी पढ़ेंः MP में महंगा हुआ मेट्रो प्रोजेक्ट, 7000 करोड़ बढ़ेंगे, इंदौर-भोपाल को बंपर फायदा