Gold Prices Today: सोना खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए आज खुशखबरी है, क्योंकि सोने के दामों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है. मध्यप्रदेश में 14 मई के दिन भी सराफा बाजारों में सोना लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ है. वहीं चांदी के दामों में आज स्थिरता आ गई है. कल चांदी के दामों में भी हल्की गिरावट देखी गई थी. लेकिन सोने के दाम फिलहाल कम हो रहे हैं ऐसे में शादियों का सीजन चल रहा है इस मौके पर आप सोने की खरीददारी करने की योजना बना रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए अच्छा है, क्योंकि आज सोना खरीदने के लिए आपके पास अच्छा मौका है.
14 मई को सोने के दाम
एमपी के सराफा बाजारों में BankBazaar.com के मुताबिक 14 मई को 1 ग्राम 22 कैरेट सोने के दाम 8,840 रुपए हैं, जबकि कल इसकी कीमत 8,960 रुपए थी, इस हिसाब से सोने के दामों में फिलहाल 120 रुपए की गिरावट देखने को मिली है. 24 कैरेट सोने में 1 ग्राम की कीमत 9,282 रुपए हैं, जबकि कल यह 9,408 रुपए था, जिसमें आज 126 रुपए की कमी दिखी है, यानि दामों में लगातार दो दिन से गिरावट जारी है.
ये भी पढ़ेंः न हेलीकॉप्टर, न बुलडोजर... ऐसी गाड़ी में दुल्हन को लाया दूल्हा, नहीं देखी होगी विदाई
8 ग्राम 22 कैरेट सोने के दाम आज 70,720 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 71,680 रुपए थी, जिसमें 960 रुपए की कमी है. वहीं 10 ग्राम सोने के दाम 22 कैरेट में 88,400 है, इसकी कीमत कल 89,600 रुपए थी, जिसमें 1,200 रुपए की कमी देखी गई है. 24 कैरेट की जाए तो 8 ग्राम की कीमत 74,256 रुपए हैं, जो कल 75,264 रुपए थी, जिसमें 1,008 रुपए सोना टूट गया है. जबकि बात अगर 10 ग्राम की कीमत की जाए तो सोना 92,820 रुपए हैं, जिसमें कल के मुकाबले आज 1,260 रुपए गिरावट हुई है.
चांदी के दाम आज स्थिर
वहीं चांदी के दाम कल गिरने के बाद आज स्थिर हैं, 1 ग्राम चांदी की कीमत 109 रुपए हैं, जबकि कल भी यही दाम थे. वहीं 1 किलो चांदी की कीमत 1,09,000 रुपए हैं, जबकि कल भी यही दाम थे, इस तरह चांदी के दामों में फिलहाल मध्यप्रदेश में स्थिरता दिख रही है, ऐसे में सोने-चांदी की खरीददारी की योजना बना रहे लोगों के लिए आज अच्छा मौका है.
ये भी पढ़ेंः MP में मौसम का यू-टर्न: मई सावन जैसा नजारा, यहां 15 दिनों से लगातार हो रही बारिश
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!